सुमेरपुर (पाली). जिले के सुमेरपुर उपखंड में पहली बार 24 घंटों में एक साथ 49 कोरोना संक्रमित मिले हैं. एक साथ इतने मरीज मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है. बता दें कि सुमेरपुर शहर में राजकीय अस्पताल के 2 चिकित्सक, एक कंपाउंडर और कृषि उपज मंडी में भी 7 संक्रमित मिले हैं.
वहीं, निकटवर्ती भारूंदा गांव में एक साथ 14 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. ये सभी भारूंदा गांव में मामाजी नाडा और संध्या नाडा में काम करने वाले नरेगा श्रमिक हैं. नए मरीजों को मिलाकर अब सुमेरपुर में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 256 हो गई है. उपखंड में अब केवल 98 एक्टिव केस बचे हैं.
गौरतलब है कि संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए बुधवार यानी 15 जुलाई से प्रशासन और व्यापारियों ने आपसी सहमति से बाजार खुलने का समय 8 बजे और बंद होने का समय शाम 4 बजे तक किया है.
यह भी पढे़ं : पाली में कोरोना विस्फोट : संक्रमित 3 लोगों की मौत, 107 नए पॉजिटिव मामले
बता दें कि सुमेरपुर शहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पहले ही 2 कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद अन्य चिकित्सकों और स्टॉफ के कोरोना सैंपल लिए गए थे. सैंपलों की आई रिपोर्ट में 2 चिकित्सक और एक कंपाउंडर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.