ETV Bharat / state

पाली रेलवे स्टेशन से कम दूरी की 4 ट्रेनें शुरू - Rajasthan News

कोरोना काल के बाद पाली रेलवे स्टेशन से बंद हुईं ट्रेनें अब धीरे-धीरे शुरू होने लगी हैं. पाली में फिलहाल कम दूरी की 4 ट्रेनों को यात्रियों के लिए शुरू कर दिया गया है, जिसके चलते लंबे समय बाद पाली के रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की हलचल नजर आने लगी है.

4 trains start from Pali railway station
पाली रेलवे स्टेशन से कम दूरी की 4 ट्रेनें शुरू
author img

By

Published : Feb 13, 2021, 9:25 AM IST

पाली. कोरोना काल के बाद पाली रेलवे स्टेशन से बंद हुईं ट्रेनें अब धीरे-धीरे शुरू होने लगी हैं. पाली में फिलहाल कम दूरी की 4 ट्रेनों को यात्रियों के लिए शुरू कर दिया गया है, जिसके चलते लंबे समय बाद पाली के रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की हलचल नजर आने लगी है.

पाली रेलवे स्टेशन से कम दूरी की 4 ट्रेनें शुरू

हालांकि, अभी भी पाली के लोगों को रेलवे स्टेशन से चलने वाली लंबी दूरी की 15 ट्रेनों के संचालन का इंतजार है. सबसे ज्यादा लंबी दूरी की 15 ट्रेनों से यात्री यात्रा करते हैं, जिसके चलते यात्रियों को अभी अपने गंतव्य तक जाने के लिए खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. फिलहाल, रेलवे मंडल की ओर से यहां पर 15 ट्रेनों को संचालित करने के लिए रूपरेखा तैयार की जा रही है, जिसको लेकर रेलवे मंडल की ओर से प्रपोजल भेजा गया है.

यह भी पढ़ेंः दीनदयाल उपाध्याय स्मारक स्थल पर 14 फरवरी को आएंगे बिरला, 'आत्मनिर्भर भारत सक्षम भारत' विषय पर होगा व्याख्यान

बता दें, पाली से दक्षिण क्षेत्र में जाने के लिए सप्ताह में 15 ट्रेनें संचालित होती हैं, वहीं 4 ट्रेनें हर दिन पाली रेलवे स्टेशन से गुजरती हैं. कोरोना काल के बाद में हर दिन वाली 4 ट्रेनों को तो रेलवे मंडल की ओर से शुरू कर दिया गया है, लेकिन अभी भी लंबी दूरी की ट्रेनें जिनमें बीकानेर, नांदेड़ और जम्मूतवी जैसी ट्रेनों को अभी तक शुरू नहीं किया गया है. पाली में सर्वाधिक प्रवासी होने के कारण इन लंबी दूरी की ट्रेनों का उपयोग सबसे ज्यादा किया जाता है.

फिलहाल, इन ट्रेनों का संचालन नहीं होने से प्रवासी यात्री बसों के माध्यम से ही दक्षिण की ओर जा रहे हैं, जिससे उन पर समय और आर्थिक भार दोनों ही पड़ रहा है. इसके अलावा पूरी यात्रा में परेशानी भी उठानी पड़ रही है. रेलवे मंडल की ओर से यहां संचालित होने वाली ट्रेनों को लेकर प्रपोजल भेज दिया गया है. उम्मीद जताई जा रही है कि जल्दी पाली रेलवे स्टेशन से भी लंबी दूरी की ट्रेनों को शुरू कर दिया जाएगा.

पाली. कोरोना काल के बाद पाली रेलवे स्टेशन से बंद हुईं ट्रेनें अब धीरे-धीरे शुरू होने लगी हैं. पाली में फिलहाल कम दूरी की 4 ट्रेनों को यात्रियों के लिए शुरू कर दिया गया है, जिसके चलते लंबे समय बाद पाली के रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की हलचल नजर आने लगी है.

पाली रेलवे स्टेशन से कम दूरी की 4 ट्रेनें शुरू

हालांकि, अभी भी पाली के लोगों को रेलवे स्टेशन से चलने वाली लंबी दूरी की 15 ट्रेनों के संचालन का इंतजार है. सबसे ज्यादा लंबी दूरी की 15 ट्रेनों से यात्री यात्रा करते हैं, जिसके चलते यात्रियों को अभी अपने गंतव्य तक जाने के लिए खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. फिलहाल, रेलवे मंडल की ओर से यहां पर 15 ट्रेनों को संचालित करने के लिए रूपरेखा तैयार की जा रही है, जिसको लेकर रेलवे मंडल की ओर से प्रपोजल भेजा गया है.

यह भी पढ़ेंः दीनदयाल उपाध्याय स्मारक स्थल पर 14 फरवरी को आएंगे बिरला, 'आत्मनिर्भर भारत सक्षम भारत' विषय पर होगा व्याख्यान

बता दें, पाली से दक्षिण क्षेत्र में जाने के लिए सप्ताह में 15 ट्रेनें संचालित होती हैं, वहीं 4 ट्रेनें हर दिन पाली रेलवे स्टेशन से गुजरती हैं. कोरोना काल के बाद में हर दिन वाली 4 ट्रेनों को तो रेलवे मंडल की ओर से शुरू कर दिया गया है, लेकिन अभी भी लंबी दूरी की ट्रेनें जिनमें बीकानेर, नांदेड़ और जम्मूतवी जैसी ट्रेनों को अभी तक शुरू नहीं किया गया है. पाली में सर्वाधिक प्रवासी होने के कारण इन लंबी दूरी की ट्रेनों का उपयोग सबसे ज्यादा किया जाता है.

फिलहाल, इन ट्रेनों का संचालन नहीं होने से प्रवासी यात्री बसों के माध्यम से ही दक्षिण की ओर जा रहे हैं, जिससे उन पर समय और आर्थिक भार दोनों ही पड़ रहा है. इसके अलावा पूरी यात्रा में परेशानी भी उठानी पड़ रही है. रेलवे मंडल की ओर से यहां संचालित होने वाली ट्रेनों को लेकर प्रपोजल भेज दिया गया है. उम्मीद जताई जा रही है कि जल्दी पाली रेलवे स्टेशन से भी लंबी दूरी की ट्रेनों को शुरू कर दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.