पाली. जिले के गुड़ा एंडला थाना क्षेत्र सीमा में आने वाले कीरवा हाईवे पर सोमवार सुबह श्रमिकों से भरा एक मिनी ट्रक पलट गया. इस हादसे में मिनी ट्रक में सवार 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस मामले की सूचना मिलने के बाद गुड़ा एंडला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से बांगड़ अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं मृतकों के शवों को बांगड़ अस्पताल मोर्चरी में रखवाया गया है. साथ ही मृतकों के परिजनों को इस हादसे की सूचना दी गई है.
जानकारी के मुताबिक सभी श्रमिक प्रतापगढ़ जिले के सादड़ी इलाके के रहने वाले हैं. यह सभी श्रमिक जो मिनी ट्रक में दिल्ली से सवार हुए थे. सांडेराव में ट्रक से उतर कर अन्य वाहन से प्रतापगढ़ जाने वाले थे. इस दौरान सांडेराव से पहले कीरवा के निकट मिनी ट्रक पलट गया. जिसमें सवार 23 महिलाओं और दो बच्चों की मौत हो गई. मृतकों में 1 साल की मासूम बालिका भी शामिल है, जबकि 6 लोग घायल हो गए हैं. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को पाली के बांगड़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाकर शवों को मोर्चरी में रखवा दिया. फिलहाल पुलिस अभी भी घटनास्थल पर मौजूद है.
यह भी पढ़ें: ट्रेलर ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में एक की मौत...2 अन्य जख्मी
फोरलेन के एक तरफ चल रहा है मरम्मत कार्य
कीरवा हाईवे के निकट फोरलेन पर एक तरफ के रास्ते पर मरम्मत कार्य चल रहा था. दूसरी तरफ खुले मार्ग पर दोनों तरफ के वाहनों को आना-जाना किया हुआ. इसके अलावा फोरलेन पर बेसहारा गोवंश का भी जमावड़ा बना रहता है. संभवत बताया जा रहा है कि हादसा गोवंश को बचाने के चक्कर में हुआ है.