ETV Bharat / state

पाली में मजदूर को नकली नोट देने के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार - Rajasthan Hindi News

पाली के शिवपुरा थाना इलाके में नकली नोट बरामद करने मामला सामने आया है. पुलिस ने जाड़न गांव में देवासियों की ढाणी में रहने वाले 50 साल के भैराराम पुत्र नेनाराम देवासी के पास से 1 लाख 52 हजार के नकली नोट बरामद किया है. सीआईडी इंटेलिजेंस पुलिस की टीम ने पूछताछ के बाद तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें जयपुर के कालवाड़ थाना क्षेत्र के कपड़वास गांव के विक्रम और रमेश जाट पुत्र जयराम और तेजपाल जाट पुत्र नैनू राम चौधरी और पाली जिले के कर्मावास पट्टा निवासी दुर्गा राम देवासी पुत्र प्रताप राम शामिल हैं.

3 accused arrested in Pali, नकली नोट देने के आरोप में गिफ्तार
पाली में तीन मजदूर गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 10, 2021, 10:43 AM IST

पाली. जिले के शिवपुरा थाना इलाके में नकली नोट बरामद करने मामला सामने आया है. पुलिस ने जाड़न गांव में देवासियों की ढाणी में रहने वाले 50 साल के भैराराम पुत्र नेनाराम देवासी के पास से 1 लाख 52 हजार के नकली नोट बरामद किया है.

सीआईडी इंटेलिजेंस पुलिस की टीम ने पूछताछ के बाद तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें जयपुर के कालवाड़ थाना क्षेत्र के कपड़वास गांव के विक्रम और रमेश जाट पुत्र जयराम और तेजपाल जाट पुत्र नैनू राम चौधरी और पाली जिले के कर्मावास पट्टा निवासी दुर्गा राम देवासी पुत्र प्रताप राम शामिल हैं.

यह भी पढ़ेंः Rajasthan Bird Flu Update: 257 कौओं सहित 356 पक्षियों की मौत, कुल आंकड़ा पहुंचा 2522

पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि दुर्गाराम जयपुर में मिठाई की दुकान पर काम करता था, जिसकी दोस्ती विक्रम और तेजपाल से हुई थी. विक्रम और तेजपाल ने जयपुर में किराए के कमरे में स्कैन कर 2 हजार के नोट कलर प्रिंट की मदद से तैयार किए हैं. दोनों ने दुर्गा राम देवासी की मदद से भैराराम को 2 हजार रुपए के 152000 रुपए के नकली नोट थमाए. दुर्गाराम के कहने पर भैराराम किसी तस्कर से 1 किलो अफीम लाकर दोनों को बेची थी. अब इस मामले की जांच सदर थाना प्रभारी की ओर के की जा रही है. अब पुलिस नकली नोट के बाद अफीम मंगाने वाले तस्कर की तलाश कर रही है.

पाली. जिले के शिवपुरा थाना इलाके में नकली नोट बरामद करने मामला सामने आया है. पुलिस ने जाड़न गांव में देवासियों की ढाणी में रहने वाले 50 साल के भैराराम पुत्र नेनाराम देवासी के पास से 1 लाख 52 हजार के नकली नोट बरामद किया है.

सीआईडी इंटेलिजेंस पुलिस की टीम ने पूछताछ के बाद तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें जयपुर के कालवाड़ थाना क्षेत्र के कपड़वास गांव के विक्रम और रमेश जाट पुत्र जयराम और तेजपाल जाट पुत्र नैनू राम चौधरी और पाली जिले के कर्मावास पट्टा निवासी दुर्गा राम देवासी पुत्र प्रताप राम शामिल हैं.

यह भी पढ़ेंः Rajasthan Bird Flu Update: 257 कौओं सहित 356 पक्षियों की मौत, कुल आंकड़ा पहुंचा 2522

पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि दुर्गाराम जयपुर में मिठाई की दुकान पर काम करता था, जिसकी दोस्ती विक्रम और तेजपाल से हुई थी. विक्रम और तेजपाल ने जयपुर में किराए के कमरे में स्कैन कर 2 हजार के नोट कलर प्रिंट की मदद से तैयार किए हैं. दोनों ने दुर्गा राम देवासी की मदद से भैराराम को 2 हजार रुपए के 152000 रुपए के नकली नोट थमाए. दुर्गाराम के कहने पर भैराराम किसी तस्कर से 1 किलो अफीम लाकर दोनों को बेची थी. अब इस मामले की जांच सदर थाना प्रभारी की ओर के की जा रही है. अब पुलिस नकली नोट के बाद अफीम मंगाने वाले तस्कर की तलाश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.