पाली. जिले में करुणा संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार इसका खतरा नए क्षेत्रों में मंडरा रहा है. मंगलवार देर रात तक आई रिपोर्ट में पाली में 39 नए मरीज सामने आए हैं. इन 39 मरीजों में से रोहट क्षेत्र के गाजनगढ़ टोल नाके के 26 कर्मचारी एक साथ संक्रमित पाए गए हैं.
पढ़ें : पाली: मृतकों की अस्थियां हरिद्वार हो सकेंगी विसर्जित, 30 लोग हुए रवाना
रिपोर्ट के आने के बाद एकाएक गाजनगढ़ टोल पर हड़कंप मच गया. पुलिस प्रशासन ने देर रात गाजनगढ़ टोल नाके पर पहुंचकर सभी 26 संक्रमित कर्मचारियों को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट करने के लिए एंबुलेंस में बिठाया. साथ ही पूरे टोल नाके को बुधवार को सैनिटाइज किया जाएगा. इधर इस आंकड़े के बाद पाली में कुल संक्रमितों की संख्या 641 हो चुकी है.
जिला कलेक्टर अंशदीप ने बताया कि पाली शहर में दो, रोहट उपखंड में 69, देसूरी में दो, सुमेरपुर में 6 नए मरीज सामने आए. जिले में मंगलवार को 365 सैंपल लिए गए. अब तक 16260 सैंपल लिए जा चुके हैं. जिनमें से 14273 सैंपल की रिपोर्ट अब तक नेगेटिव आ चुकी है. 462 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है.
पढ़ें : पाली में युवक ने की आत्महत्या, वायरल वीडियो की जांच में जुटी पुलिस
वहीं पाली के बांगड़ अस्पताल में 18, सोजत अस्पताल में 5 व कोविड केयर सेंटर में 102 पॉजीटिव मरीज वर्तमान में भर्ती हैं. अब तक पाली से 479 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं.