पाली. जिले में बढ़ती सर्दी के चलते एक बार फिर से कोरोना संक्रमण ने भयानक रूप ले लिया है. दीपावली के बाद इन 3 दिनों में पाली में 227 नए संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. वहीं इन 3 दिनों में तीन संक्रमित मरीजों ने दम भी तोड़ा है.
पाली में अचानक से एक बार फिर कोरोना के बढ़ते केस ने प्रशासन को चिंता में डाल दिया है. पाली में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा इन 3 दिनों में सबसे ज्यादा पाया गया है. बता दें कि 14 नवंबर से 16 नवंबर तक पाली में 227 में संक्रमित मरीज सामने आए हैं. वहीं 3 मरीजों की मौत हो चुकी है. जिले में अब संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 10 हजार 536 तक पहुंच चुका है.
यह भी पढ़ें. Corona Update: जयपुर में लगातार आ रहे हैं सबसे ज्यादा कोरोना केस, एक्टिव केसों की संख्या में हो रहा है इजाफा
अगर मौत के आंकड़े की बात करें तो यह 144 तक पहुंच चुका है. दीपावली के इन 3 दिनों की बात करें तो इन 3 दिनों में लिए गए 935 सैंपल में से हर चौथा मरीज पॉजिटिव पाया गया है.
इन 3 दिनों की संख्या को देखते हुए प्रशासन की ओर से अब रैंडम सेंपलिंग का आंकड़ा एक बार फिर से बढ़ाने की जुगत की जा रही है. जिससे कि त्योहारी सीजन में बाजारों में बढ़ी भीड़ और मौसम के उठापटक से जो कोरोना संक्रमित मरीज घरों में हैं, उन सभी की पहचान कर इस संक्रमण को रोकने की कवायद की जा सके