सोजत (पाली). जिले की बगड़ी थाना पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान बड़ा- गुड़ा सरहद पर पिकअप जीप से 188 किलो 800 ग्राम डोडा-पोस्ट जब्तकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही तस्करी के काम में लगाई गई एक चोरी की बाइक भी बरामद की है. एक सप्ताह में पुलिस की ये तीसरी बड़ी कार्रवाई है.
बता दें कि पुलिस अधिक्षक राहुल कोटोकी के निर्देशन पर सोजत डीएसपी डॉ. हेमंत कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया है. मुखबिर की सूचना पर बगड़ी थाना पुलिस ने बड़ा- गुड़ा सरहद पर एक लोडेड पिकअप जीप को रूकने का इशारा किया तो वाहन चालक नाकेबन्दी तोड़कर भागने लगा. पुलिस ने पीछा करते हुए घेराबंदी कर उसे दबोचा लिया. पिकअप जीप से 188 किलो 800 ग्राम डोडा-पोस्ट बरामद हुआ.
पढ़ें: राजसमंद: राजस्थान से मध्यप्रदेश जा रहे पैदल मजदूरों को प्रशासन ने किया आइसोलेट
पुलिस ने नाकेबन्दी के दोरान तेज गति से भगाई जा रही चोरी की बाइक भी बरामद की है. बाइक चालक को भी पकड़कर पूछताछ की गई. दोनों आरोपी जोधपुर के रहने वाले हैं. इनमें एक का नाम रमेश विश्नोई और दूसरे का प्रेम विश्नोई है.
आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि दोनों वाहन चोरी के है. पिकअप 24 मार्च को पाली शहर से चोरी की बताई जा रही है. जबकि बाईक चितौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा से चोरी की गई है. वहीं, तस्कर डोडा-पोस्ट लॉकडाउन का फायदा उठाते हुए जोधपुर ले जा रहे थे. मामले की जांच उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार अग्रिम अनुसंधान थानाधिकारी गोपाल विश्नोई को सौंपी गई है.