ETV Bharat / state

पाली में जीप और पिकअप की भिड़ंत में 2 की मौत, 3 घायल

पाली में बुधवार रात को जीप और पिकअप में भिड़त हो गई. इस हादसे में दो व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल है. घायलों को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

पाली जिले में हुआ भीषण सड़क हादसा जीप और पिकअप की भिड़त में 2 की मौत,3 घायल
author img

By

Published : Aug 1, 2019, 5:05 AM IST

पाली. जिले में बुधवार रात सादड़ी-घाणेराव मार्ग स्थित सुथारों का गुड़ा में बाण माता मंदिर के पास ढलान के पास सड़क हादसा हो गया. जिसमें जीप और पिकअप आपस में भिड़ गई. भिड़त में जीप चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जीप में सवार एक अन्य व्यक्ति की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गयी. वहीं कई लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

पाली में जीप और पिकअप की भिड़ंत में 2 की मौत, 3 घायल

जानकारी के अनुसार जीप चालक दीपक मेघवाल अपने दादा के निधन पर भजन-सत्संग के लिए रिश्तेदारों को लेकर राजपुरा जा रहा था. तभी सामने से सादड़ी की तरफ से आ रही पिकअप के साथ उसकी जोरदार भिड़ंत हो गई. जिसमें दीपक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

सूचना मिलते ही सादड़ी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई और मृतक का शव सादड़ी सीएचसी की मोर्चरी में रखवा दिया. इसी के साथ तीन घायलों को घाणेराव सीएचसी अस्पताल पहुंचाया गया. जहां से रैफर करने के बाद घाणेराव ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया .जिसके शव को भी देर रात सादड़ी सीएचसी की मोर्चरी में रखवा दिया गया. जहां गुरुवार को मृतकों का पोस्टमार्टम होगा. वहीं घायल पिकअप ड्राइवर लांपी को प्राथमिक उपचार के बाद सुमेरपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

यह भी पढ़े:लोकसभा में जौनापुरिया ने ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट का उठाया मुद्दा...कहा केंद्र इसे अपनी योजना में शामिल कर जल्द करें काम पूरा

आपको बता दें कि मृतक दीपक मांडीगढ़ सरपंच केसाराम डांगी का सगा भतीजा हैं. कुछ दिन पूर्व हुए अपने दादाजी के निधन के बाद उनकी आत्मा की शांति के लिए भजन-सत्संग के लिए गए थे. भजन-सत्संग के लिए दीपक अपनी बुआ सहित रिश्तेदारों को लेकर राजपुरा लौट रहा था. वहीं हादसे में जीप में सवार मृतक दीपक की बुआ सहित अन्य सभी सवारियां सुरक्षित हैं.

पाली. जिले में बुधवार रात सादड़ी-घाणेराव मार्ग स्थित सुथारों का गुड़ा में बाण माता मंदिर के पास ढलान के पास सड़क हादसा हो गया. जिसमें जीप और पिकअप आपस में भिड़ गई. भिड़त में जीप चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जीप में सवार एक अन्य व्यक्ति की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गयी. वहीं कई लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

पाली में जीप और पिकअप की भिड़ंत में 2 की मौत, 3 घायल

जानकारी के अनुसार जीप चालक दीपक मेघवाल अपने दादा के निधन पर भजन-सत्संग के लिए रिश्तेदारों को लेकर राजपुरा जा रहा था. तभी सामने से सादड़ी की तरफ से आ रही पिकअप के साथ उसकी जोरदार भिड़ंत हो गई. जिसमें दीपक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

सूचना मिलते ही सादड़ी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई और मृतक का शव सादड़ी सीएचसी की मोर्चरी में रखवा दिया. इसी के साथ तीन घायलों को घाणेराव सीएचसी अस्पताल पहुंचाया गया. जहां से रैफर करने के बाद घाणेराव ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया .जिसके शव को भी देर रात सादड़ी सीएचसी की मोर्चरी में रखवा दिया गया. जहां गुरुवार को मृतकों का पोस्टमार्टम होगा. वहीं घायल पिकअप ड्राइवर लांपी को प्राथमिक उपचार के बाद सुमेरपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

यह भी पढ़े:लोकसभा में जौनापुरिया ने ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट का उठाया मुद्दा...कहा केंद्र इसे अपनी योजना में शामिल कर जल्द करें काम पूरा

आपको बता दें कि मृतक दीपक मांडीगढ़ सरपंच केसाराम डांगी का सगा भतीजा हैं. कुछ दिन पूर्व हुए अपने दादाजी के निधन के बाद उनकी आत्मा की शांति के लिए भजन-सत्संग के लिए गए थे. भजन-सत्संग के लिए दीपक अपनी बुआ सहित रिश्तेदारों को लेकर राजपुरा लौट रहा था. वहीं हादसे में जीप में सवार मृतक दीपक की बुआ सहित अन्य सभी सवारियां सुरक्षित हैं.

Intro:पाली। पाली जिले में बाली पुलिस वृत्त के सादड़ी थानांतर्गत सुथारों का गुड़ा में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो व्यक्तियों की मौत हो गई। जीप व पिकअप की आपसी भिड़त में जीप चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि जीप में सवार एक अन्य व्यक्ति ने रैफर करने के बाद रास्ते में दम तोड़ दिया।
Body:बुधवार रात लगभग 9.15 बजे सादड़ी-घाणेराव मार्ग के पर स्थित सुथारों का गुड़ा में बाण माता मंदिर के पास ढलान में यह दुर्घटना हुई। घाणेराव से खचाखच जीप भरकर जीप चालक राजपुरा निवासी 22 वर्षीय दीपक पुत्र गोमाराम मेघवाल राजपुरा जा रहा था। वह अपने दादा के निधन पर भजन-सत्संग के लिए रिश्तेदारों को लेकर आ रहा था। तभी सामने से सादड़ी की तरफ से आ रही पिकअप के साथ उसकी जोरदार भिड़ंत हो गई।
इससे दीपक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही सादड़ी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई और मृतक का शव सादड़ी सीएचसी की मोर्चरी में रखवा दिया। इसी के साथ तीन घायलों को घाणेराव सीएचसी पहुंचाया गया। जहां से रैफर करने के बाद घाणेराव निवासी 45 वर्षीय मांगीलाल पुत्र जोधाराम मेघवाल ने रास्ते में दम तोड़ दिया। जिसके शव को भी देर रात सादड़ी सीएचसी की मोर्चरी में रखवा दिया गया।
जबकि घायल पिकअप ड्राइवर लांपी निवासी दलाराम पुत्र मोहनलाल मेघवाल को घाणेराव में प्राथमिक उपचार के बाद हालत गम्भीर होने पर सुमेरपुर ले जाया गया। जीप में अन्य सवार घाणेराव निवासी रंगाराम पुत्र वीराराम देवासी का घाणेराव सीएचसी में ही भर्ती हैं। घटनास्थल व अस्पताल पहुंचकर घाणेराव के पूर्व उपसरपंच चन्द्रशेखर मेवाड़ा ने अपने साथियों के साथ घायलों की मदद की।

Conclusion:'दादा के निधन पर भजन-सत्संग के लिए रिश्तेदारों को लेकर आ रहा था मृतक दीपक'

मृतक दीपक मांडीगढ़ सरपंच केसाराम डांगी का सगा भतीजा हैं। वह अविवाहित था। कुछ दिन पूर्व हुए अपने दादाजी के निधन के बाद उनकी आत्मा की शांति के लिए भजन-सत्संग कराए जा रहे हैं। क्षेत्र में बारहवें तक हर रोज रात को भजन-सत्संग आयोजन कराने की परम्परा हैं। इसके लिए दीपक अपनी भुआ सहित रिश्तेदारों को लेकर राजपुरा लौट रहा था।
इस हादसे में जीप में सवार मृतक दीपक की भुआ लकुरी पत्नी गलाराम परमार सहित अन्य सभी सवार सुरक्षित हैं। मृतकों का गुरुवार को पोस्टमार्टम होगा।

बाली से ईटीवी भारत के लिए प्रमोदपाल सिंह






ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.