ETV Bharat / state

पाली में 2 मृतकों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, मृतकों की संख्या हुई 15

पाली में 2 लोगों की मौत के बाद उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिले में अब कोरोना संक्रमित मृतकों की संख्या 15 हो गई है. वहीं जिले में मंगलवार को कोरोना के 8 नए पॉजिटिव मामले आए हैं, जिससे संक्रमित मरीजों की संख्या 1303 हो गई है.

pali news, corona positive, died due to corona
पाली में 2 मृतकों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव
author img

By

Published : Jul 8, 2020, 9:19 AM IST

पाली. जिले भर में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. पाली में 2 और लोगों की मौत के बाद उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिले में अब कोरोना संक्रमित से मरने वालों का आंकड़ा 15 हो गया है. पाली में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 1303 तक पहुंच गया है. वहीं कोरोना वायरस संक्रमण का सबसे ज्यादा खतरा पाली पुलिस उठा रही है. विभिन्न थानों द्वारा गिरफ्तार किए जा रहे आरोपी कोरोना जांच में पॉजिटिव मिल रहा है.

पाली में 2 मृतकों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

पाली में आठ थानों द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. अब पाली के सेंदड़ा और रायपुर में गिरफ्तार किए गए दो आरोपी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके चलते उसके संपर्क में आए पुलिसकर्मियों को होम क्वॉरेंटाइन करने की कवायद जारी है. वहीं जिले में प्रतिदिन बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े को लेकर प्रशासन काफी चिंतित है.

बता दें कि पाली में मंगलवार देर शाम को आई रिपोर्ट में सीएमएचओ ऑफिस के एक डॉक्टर समेत 8 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इनमें से डिस्कॉम का एक जेईएन भी शामिल है. इन सभी को बांगड़ अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है. वहीं सोजत के पांचला कला निवासी एक व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

यह भी पढ़ें- बूंदी में दुष्कर्म के बाद युवती को जिंदा जलाने वाला हैवान गिरफ्तार

वहीं पाली शहर के सोसाइटी नगर के 35 साल के युवक की तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल आने पर उसकी मौत हो गई. उसकी भी रिपोर्ट कोरोना संक्रमित पाई गई है. पाली में पिछले 10 दिनों में 6 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के चलते हुई है. पाली में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के आंकड़े को देखते हुए प्रशासन अब अलग-अलग क्षेत्रों में लापरवाह लोगों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाने की तैयारी कर रहा है.

पाली. जिले भर में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. पाली में 2 और लोगों की मौत के बाद उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिले में अब कोरोना संक्रमित से मरने वालों का आंकड़ा 15 हो गया है. पाली में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 1303 तक पहुंच गया है. वहीं कोरोना वायरस संक्रमण का सबसे ज्यादा खतरा पाली पुलिस उठा रही है. विभिन्न थानों द्वारा गिरफ्तार किए जा रहे आरोपी कोरोना जांच में पॉजिटिव मिल रहा है.

पाली में 2 मृतकों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

पाली में आठ थानों द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. अब पाली के सेंदड़ा और रायपुर में गिरफ्तार किए गए दो आरोपी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके चलते उसके संपर्क में आए पुलिसकर्मियों को होम क्वॉरेंटाइन करने की कवायद जारी है. वहीं जिले में प्रतिदिन बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े को लेकर प्रशासन काफी चिंतित है.

बता दें कि पाली में मंगलवार देर शाम को आई रिपोर्ट में सीएमएचओ ऑफिस के एक डॉक्टर समेत 8 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इनमें से डिस्कॉम का एक जेईएन भी शामिल है. इन सभी को बांगड़ अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है. वहीं सोजत के पांचला कला निवासी एक व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

यह भी पढ़ें- बूंदी में दुष्कर्म के बाद युवती को जिंदा जलाने वाला हैवान गिरफ्तार

वहीं पाली शहर के सोसाइटी नगर के 35 साल के युवक की तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल आने पर उसकी मौत हो गई. उसकी भी रिपोर्ट कोरोना संक्रमित पाई गई है. पाली में पिछले 10 दिनों में 6 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के चलते हुई है. पाली में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के आंकड़े को देखते हुए प्रशासन अब अलग-अलग क्षेत्रों में लापरवाह लोगों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाने की तैयारी कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.