ETV Bharat / state

पाली में कोरोना विस्फोट, मंगलवार को सामने आए 163 कोरोना मरीज

पाली में मंगलवार को एक बार फिर पाली में कोरोना विस्फोट हुआ है. यहां एक साथ 163 कोरोना मरीज सामने आए हैं. मंगलवार को सोजत उपखंड क्षेत्र में एक व्यक्ति की कोरोना से मौत भी हुई है. फिलहाल जिले में कोरोना के 639 एक्टिव केस हैं.

पाली न्यूज़, Covid-19 in Pali
पाली में मिले नए कोरोना मरीज
author img

By

Published : Aug 26, 2020, 6:39 AM IST

पाली. जिले में कोरोना संक्रमण खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को एक बार फिर पाली में कोरोना विस्फोट हुआ है. यहां मंगलवार को 623 सैंपल की जांच रिपोर्ट आई, जिसमें से 163 कोरोना मरीज पाए गए हैं.

मंगलवार को सोजत उपखंड क्षेत्र में एक व्यक्ति की कोरोना से मौत भी हुई है. जिले में अब तक कोरोना संक्रमण की वजह से 44 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है. वहीं, अब तक मिले कुल 4024 कोरोना पाॅजिटिव मरीजों में से 3341 स्वस्थ्य हुए हैं. फिलहाल जिले में कोरोना के 639 एक्टिव केस हैं.

पढ़ें: राजसमंद में मंगलवार को मिले 4 कोरोना मरीज, 48 रिकवर

जिला कलेक्टर अंश दीप द्वारा जारी प्रेसनोट के अनुसार मंगलवार को पाली शहर में 46, पाली ग्रामीण में 7, रोहट उपखंड में 5, सोजत में 61, देसूरी में 2, रायपुर में 8, जैतारण में 11, मारवाड़ जंक्शन में 1, बाली में 6, सुमेरपुर में 14 और रानी उपखंड क्षेत्र में 2 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आई है. मंगलवार को रिकवरी के बाद 48 लोगों को अस्पताल से छूट्टी दे दी गई है. इसमें पाली शहर से 12, सोजत उपखण्ड क्षेत्र से 11, देसूरी से 6, रायपुर से 6, जैतारण से 1, बाली से 4 और सुमेरपुर में 8 व्यक्तियों को रिकवरी के बाद अस्पातल से छुट्टी दे दी गई है.

पढ़ें: झालावाड़ में 33 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 1384

वहीं, अब तक कुल 3341 व्यक्तियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है. इनमें पाली शहर से 898, पाली ग्रामीण से 150, रोहट से 164, सोजत से 326, देसूरी से 249, रायपुर से 170, जैतारण से 331, मारवाड़ जंक्शन से 175, बाली से 256, सुमेरपुर से 450 और रानी उपखंड से 172 व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं.

राजस्थान में मंगलवार को सामने आए 1370 नए कोरोना मरीज

राजस्थान में मंगलवार को 1370 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं और बीते 24 घंटों में 13 संक्रमितों की मौत हुई है. इसके बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 73,325 हो गया है. वहीं, प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 980 पर पहुंच गया है.

पाली. जिले में कोरोना संक्रमण खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को एक बार फिर पाली में कोरोना विस्फोट हुआ है. यहां मंगलवार को 623 सैंपल की जांच रिपोर्ट आई, जिसमें से 163 कोरोना मरीज पाए गए हैं.

मंगलवार को सोजत उपखंड क्षेत्र में एक व्यक्ति की कोरोना से मौत भी हुई है. जिले में अब तक कोरोना संक्रमण की वजह से 44 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है. वहीं, अब तक मिले कुल 4024 कोरोना पाॅजिटिव मरीजों में से 3341 स्वस्थ्य हुए हैं. फिलहाल जिले में कोरोना के 639 एक्टिव केस हैं.

पढ़ें: राजसमंद में मंगलवार को मिले 4 कोरोना मरीज, 48 रिकवर

जिला कलेक्टर अंश दीप द्वारा जारी प्रेसनोट के अनुसार मंगलवार को पाली शहर में 46, पाली ग्रामीण में 7, रोहट उपखंड में 5, सोजत में 61, देसूरी में 2, रायपुर में 8, जैतारण में 11, मारवाड़ जंक्शन में 1, बाली में 6, सुमेरपुर में 14 और रानी उपखंड क्षेत्र में 2 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आई है. मंगलवार को रिकवरी के बाद 48 लोगों को अस्पताल से छूट्टी दे दी गई है. इसमें पाली शहर से 12, सोजत उपखण्ड क्षेत्र से 11, देसूरी से 6, रायपुर से 6, जैतारण से 1, बाली से 4 और सुमेरपुर में 8 व्यक्तियों को रिकवरी के बाद अस्पातल से छुट्टी दे दी गई है.

पढ़ें: झालावाड़ में 33 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 1384

वहीं, अब तक कुल 3341 व्यक्तियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है. इनमें पाली शहर से 898, पाली ग्रामीण से 150, रोहट से 164, सोजत से 326, देसूरी से 249, रायपुर से 170, जैतारण से 331, मारवाड़ जंक्शन से 175, बाली से 256, सुमेरपुर से 450 और रानी उपखंड से 172 व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं.

राजस्थान में मंगलवार को सामने आए 1370 नए कोरोना मरीज

राजस्थान में मंगलवार को 1370 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं और बीते 24 घंटों में 13 संक्रमितों की मौत हुई है. इसके बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 73,325 हो गया है. वहीं, प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 980 पर पहुंच गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.