पाली. जिले में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को लेकर सरकार और सामाजिक संस्थाओं की ओर से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इन अभियानों की कड़ी में सूरत के बड़गांव की रहने वाली 13 वर्षीय बच्ची टीशा ने भी एक नई मुहिम शुरू की है.
यह बच्ची सूरत से दिल्ली तक साइकिल पर लोगों को बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का संदेश देने के लिए निकली है और हर जिले के मुख्यालय पर रूककर वह आम लोगों को अपना संदेश दे रही है. वहीं पाली पहुंचने पर इस बच्ची का शुक्रवार को शहर के पणिहारी चौराहे पर स्वागत किया गया.
इस जागरूकता संदेश को देने के लिए 28 फरवरी को टीशा सूरत के बड़गांव से साइकिल पर निकली थी. उनके साथ उनके पिता और अन्य मित्र भी कार में उसके पीछे-पीछे साथ ही चल रहे हैं. टीशा ने बताया कि वह 7वीं कक्षा में पढ़ती है और उसकी उम्र 13 साल है.
यह भी पढ़ेंः पाली जिला मुख्यालय के 142 केंद्रों पर आज से शुरू हुई 12वीं बोर्ड की परीक्षा
बच्ची ने यह अभियान कई जागरूकता अभियानों को देखकर शुरू किया है. उसने बताया कि कई जिलों से यात्रा करते हुए वह अपने अभियान को दिल्ली में जाकर विराम देगी. वहां एक वृहद स्तर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को बेटियों को आगे बढ़ाने के बारे में जागरूक करेगी.