पाली. शहर सहित जिलेभर में कोरोना संक्रमण तेजी से अपने पैर पसार रहा है. सोमवार को आई रिपोर्ट में एक बार फिर से पाली में कोरोना संक्रमित मरीजों का विस्फोट हुआ है. सोमवार शाम 5 बजे तक की रिपोर्ट में पाली में 119 नए मामले सामने आए हैं. साथ ही 2 की मौत भी इस बीमारी से हुई है.
ऐसे में अब पाली में मौत के आंकड़ों की बात करें, तो जिले में 21 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है. वहीं संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2033 तक पहुंच चुका है. प्रतिदिन जिले में सामने आ रहे संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए प्रशासन काफी चिंतित नजर आ रहा है और संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन की ओर से हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं.
पढ़ेंः Corona Update : प्रदेश में कोरोना के 401 नए पॉजिटिव केस, कुल आंकड़ा 29,835...अबतक 563 की मौत
जिला कलेक्टर अंशदीप द्वारा जारी किए गए प्रश्नों के अनुसार पाली में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2033 हो चुकी हैं. वर्तमान में पाली में 608 एक्टिव केस है, वहीं 1411 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. सोमवार के रिपोर्ट के बात करे तो जिले में 119 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. अब तक 59064 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. जिनमें से 51315 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वही 4517 लोगों की रिपोर्ट का अभी भी इंतजार है.