ETV Bharat / state

पाली में 11 नए कोरोना पॉजिटिव मामले, संक्रमितों का कुल आंकड़ा पहुंचा 602

पाली में सोमवार को 11 नए कोरोना पाॅजिटिव के मामले सामने आए हैं, जिससे जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 602 हो गई है. वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या 138 हो गई है.

Pali news, corona positive, corona virus
पाली में 11 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं
author img

By

Published : Jun 9, 2020, 1:28 PM IST

पाली. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा रुकने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को जिले में 11 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है. जिले में अब तक कुल 602 केस पाॅजिटिव पाए गए हैं, जिनमें 138 केस एक्टिव हैं. वहीं सोमवार को 48 लोगों को अस्पताल से रिकवरी होने के बाद छुट्टी दे दी गई.

पाली में 11 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं

जिला कलक्टर अंशदीप ने बताया कि सोमवार को 11 पाॅजिटिव केस आए हैं. जिनमें पाली शहर में 4, पाली ग्रामीण में एक, रोहट उपखण्ड में 3, सोजत में एक, देसूरी में 2 मरीज की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है. पाली में अभी तक 15 हजार 599 लोगों के सैम्पल लिए जा चुके हैं.

सोमवार को रिकवरी के बाद 48 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. इनमें पाली ग्रामीण से एक, रोहट उपखण्ड से दो, सोजत से 13, देसूरी से दो, रायपुर से तीन, सुमेरपुर से 23 और रानी उपखण्ड से चार लोगों को रिकवरी के बाद छुट्टी दे दी गई है.

अब तक कुल 459 व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं, जिनमें से पाली शहर के 139, पाली ग्रामीण के 48, उपखण्ड रोहट के 12, सोजत के 57, देसूरी के 41, रायपुर के 10, जैतारण के 22, मारवाड़ जंक्शन के 10, बाली के 29, सुमेरपुर के 62 और उपखण्ड रानी के 29 व्यक्ति रिकवरी के बाद स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में Corona के 277 नए केस, 6 की मौत, कुल आंकड़ा 10,876

वर्तमान जिले में 138 केस एक्टिव हैं, जिनमें पाली शहर के 24, पाली ग्रामीण के 4, उपखण्ड रोहट के 12, सोजत के 11, देसूरी के 25, रायपुर के 16, जैतारण के 4, मारवाड़ जंक्शन के 17, बाली के 9, सुमेरपुर के 8 और उपखण्ड रानी में 8 एक्टिव केस है.

कलेक्टर ने बताया कि जिले में सोमवार को 394 सैम्पल लिए गए हैं. अब तक कुल 15599 सैम्पल लिए जा चुके हैं और 13447 सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव है. 1114 सैम्पल की रिपोर्ट आना बाकी है. उन्होंने बताया कि पाली जिला अस्पताल में 23, सोजत अस्पताल में 10 और कोविड केयर सेंटर में 105 मरीज वर्तमान में भर्ती है. प्रवासियों के अब तक 11879 सैम्पल लिए गए हैं.

यह भी पढ़ें- भरतपुर में Corona से हुई 9वीं मौत, 85 नए पॉजिटिव केस आए सामने

उन्होंने बताया कि जिले में आए लगभग सभी प्रवासियों के टेस्टिंग का कार्य पूरा हो गया है. अनलाॅक फेज में रेस्टोरेंट और शॉपिंग माॅल भी खुल गए हैं. सरकार की मंशा है कि संक्रमण आगे नहीं फैले इसके लिए सभी लोगों को सतर्क रहकर सेफ्टी प्रोटोकाॅल का पालन करना होगा.

उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी को लेकर लोगों को विशेष सतर्कता बरतनी होगी. किसी भी तरह की लापरवाही से संक्रमण बढ़ने की आशंका रहती है. अनलाॅक फेज वन के प्रथम चरण में अधिकांश गतिविधियां शुरू हुई हैं. ऐसे में लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग रखने, मास्क पहनने और भीड़ से बचने जैसी सावधानियां रखनी होगी.

पाली. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा रुकने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को जिले में 11 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है. जिले में अब तक कुल 602 केस पाॅजिटिव पाए गए हैं, जिनमें 138 केस एक्टिव हैं. वहीं सोमवार को 48 लोगों को अस्पताल से रिकवरी होने के बाद छुट्टी दे दी गई.

पाली में 11 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं

जिला कलक्टर अंशदीप ने बताया कि सोमवार को 11 पाॅजिटिव केस आए हैं. जिनमें पाली शहर में 4, पाली ग्रामीण में एक, रोहट उपखण्ड में 3, सोजत में एक, देसूरी में 2 मरीज की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है. पाली में अभी तक 15 हजार 599 लोगों के सैम्पल लिए जा चुके हैं.

सोमवार को रिकवरी के बाद 48 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. इनमें पाली ग्रामीण से एक, रोहट उपखण्ड से दो, सोजत से 13, देसूरी से दो, रायपुर से तीन, सुमेरपुर से 23 और रानी उपखण्ड से चार लोगों को रिकवरी के बाद छुट्टी दे दी गई है.

अब तक कुल 459 व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं, जिनमें से पाली शहर के 139, पाली ग्रामीण के 48, उपखण्ड रोहट के 12, सोजत के 57, देसूरी के 41, रायपुर के 10, जैतारण के 22, मारवाड़ जंक्शन के 10, बाली के 29, सुमेरपुर के 62 और उपखण्ड रानी के 29 व्यक्ति रिकवरी के बाद स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में Corona के 277 नए केस, 6 की मौत, कुल आंकड़ा 10,876

वर्तमान जिले में 138 केस एक्टिव हैं, जिनमें पाली शहर के 24, पाली ग्रामीण के 4, उपखण्ड रोहट के 12, सोजत के 11, देसूरी के 25, रायपुर के 16, जैतारण के 4, मारवाड़ जंक्शन के 17, बाली के 9, सुमेरपुर के 8 और उपखण्ड रानी में 8 एक्टिव केस है.

कलेक्टर ने बताया कि जिले में सोमवार को 394 सैम्पल लिए गए हैं. अब तक कुल 15599 सैम्पल लिए जा चुके हैं और 13447 सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव है. 1114 सैम्पल की रिपोर्ट आना बाकी है. उन्होंने बताया कि पाली जिला अस्पताल में 23, सोजत अस्पताल में 10 और कोविड केयर सेंटर में 105 मरीज वर्तमान में भर्ती है. प्रवासियों के अब तक 11879 सैम्पल लिए गए हैं.

यह भी पढ़ें- भरतपुर में Corona से हुई 9वीं मौत, 85 नए पॉजिटिव केस आए सामने

उन्होंने बताया कि जिले में आए लगभग सभी प्रवासियों के टेस्टिंग का कार्य पूरा हो गया है. अनलाॅक फेज में रेस्टोरेंट और शॉपिंग माॅल भी खुल गए हैं. सरकार की मंशा है कि संक्रमण आगे नहीं फैले इसके लिए सभी लोगों को सतर्क रहकर सेफ्टी प्रोटोकाॅल का पालन करना होगा.

उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी को लेकर लोगों को विशेष सतर्कता बरतनी होगी. किसी भी तरह की लापरवाही से संक्रमण बढ़ने की आशंका रहती है. अनलाॅक फेज वन के प्रथम चरण में अधिकांश गतिविधियां शुरू हुई हैं. ऐसे में लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग रखने, मास्क पहनने और भीड़ से बचने जैसी सावधानियां रखनी होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.