ETV Bharat / state

नागौर में अनूठा प्रदर्शनः लावारिस गोवंश के गले में तख्तियां लटकाकर लोगों ने जताया विरोध - लावारिस गोवंश के खिलाफ प्रदर्शन

सड़क पर घूमते लावारिस गोवंश के कारण आए दिन नागौर में हादसे हो रहे हैं. सामाजिक संगठन इस मामले में कई बार विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं. लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. अब यहां के युवाओं ने विरोध का अनूठा तरीका खोज निकाला है. उन्होंने लावारिस गोवंश के गले में तख्तियां लटकाई. जिन पर नारे लिखे हुए हैं.

nagore nagar parishad,  नागौर नगर परिषद,  नागौर में लावारिस गोवंश,  Unclaimed Dynasty in Nagaur
लावारिस गोवंश के खिलाफ अनूठा प्रदर्शन
author img

By

Published : Dec 31, 2019, 9:15 PM IST

नागौर. शहर की हर गली-मोहल्ले में लावारिस गोवंश का आतंक है. लावारिस गोवंश शहर में कहीं भी सड़क पर घूमते और आपस में लड़ते दिख जाएंगे. रात के समय इनके सड़क पर घूमने और इधर-उधर बैठने के कारण कई वाहन चालक हादसे का शिकार भी हो रहे हैं.

लावारिस गोवंश के खिलाफ अनूठा प्रदर्शन

शहरवासियों और सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों का कहना है कि इस गंभीर समस्या के समाधान के लिए नगर परिषद के आयुक्त और सभापति से लेकर कलेक्टर तक गुहार लगा चुके हैं. लेकिन अभी तक समस्या जस की तस है. नागौर शहर में पिछले दिनों सांड के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. वहीं, हादसे में एक महिला भी घायल हो चुकी है. दूसरी तरफ लावारिस गोवंश दिनभर कचरे के ढेरों के आसपास मंडराते रहते हैं. जिसकी वजह से कचरे भी सड़को पर फैल जाते है.

पढ़ेंः नागौर के मकराना में साधारण सभा की बैठक में विकास कार्यों पर हुई चर्चा

शहर में घूमते लावारिस गोवंश की समस्या की तरफ नगर परिषद और प्रशासन का ध्यान आकर्षित करवाने के लिए नागौर के युवाओं ने मंगलवार से एक अनूठा अभियान शुरू किया है. युवा लावारिस गोवंश के गले में तख्तियां लटका रहे हैं. जिन पर लिखा है कि "उनकी बदहाली के लिए नागौर के प्रशासनिक अधिकारी और नगर परिषद के अधिकारी जिम्मेदार हैं."

पढ़ेंः नागौरः होटल से 14 जुआरी गिरफ्तार, जुए के 80 हजार भी जब्त

अभियान के पहले दिन अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद और बजरंग दल के बैनर तले इकट्ठा हुए युवाओं ने शहर में जगह-जगह घूमकर लावारिस गोवंश के गले मे तख्तियां लटकाई. इससे पहले वे नगर परिषद पहुंचे और सभापति और आयुक्त को ज्ञापन देकर लावारिस गोवंश की समस्या का समाधान करवाने की मांग दोहराई.

नागौर. शहर की हर गली-मोहल्ले में लावारिस गोवंश का आतंक है. लावारिस गोवंश शहर में कहीं भी सड़क पर घूमते और आपस में लड़ते दिख जाएंगे. रात के समय इनके सड़क पर घूमने और इधर-उधर बैठने के कारण कई वाहन चालक हादसे का शिकार भी हो रहे हैं.

लावारिस गोवंश के खिलाफ अनूठा प्रदर्शन

शहरवासियों और सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों का कहना है कि इस गंभीर समस्या के समाधान के लिए नगर परिषद के आयुक्त और सभापति से लेकर कलेक्टर तक गुहार लगा चुके हैं. लेकिन अभी तक समस्या जस की तस है. नागौर शहर में पिछले दिनों सांड के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. वहीं, हादसे में एक महिला भी घायल हो चुकी है. दूसरी तरफ लावारिस गोवंश दिनभर कचरे के ढेरों के आसपास मंडराते रहते हैं. जिसकी वजह से कचरे भी सड़को पर फैल जाते है.

पढ़ेंः नागौर के मकराना में साधारण सभा की बैठक में विकास कार्यों पर हुई चर्चा

शहर में घूमते लावारिस गोवंश की समस्या की तरफ नगर परिषद और प्रशासन का ध्यान आकर्षित करवाने के लिए नागौर के युवाओं ने मंगलवार से एक अनूठा अभियान शुरू किया है. युवा लावारिस गोवंश के गले में तख्तियां लटका रहे हैं. जिन पर लिखा है कि "उनकी बदहाली के लिए नागौर के प्रशासनिक अधिकारी और नगर परिषद के अधिकारी जिम्मेदार हैं."

पढ़ेंः नागौरः होटल से 14 जुआरी गिरफ्तार, जुए के 80 हजार भी जब्त

अभियान के पहले दिन अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद और बजरंग दल के बैनर तले इकट्ठा हुए युवाओं ने शहर में जगह-जगह घूमकर लावारिस गोवंश के गले मे तख्तियां लटकाई. इससे पहले वे नगर परिषद पहुंचे और सभापति और आयुक्त को ज्ञापन देकर लावारिस गोवंश की समस्या का समाधान करवाने की मांग दोहराई.

Intro:सड़क पर घूमते लावारिस गोवंश के कारण आए दिन नागौर में हादसे हो रहे हैं। सामाजिक संगठन विरोध में कई बार प्रदर्शन कर चुके हैं। लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। अब यहां के युवाओं ने विरोध का अनूठा तरीका निकाला है। उन्होंने लावारिस गोवंश के गले में तख्तियां लटकाई। जिन पर नारे लिखे हुए हैं।


Body:नागौर. शहर की हर गली-मोहल्ले में लावारिस गोवंश का आतंक है। लावारिस गोवंश शहर में कहीं भी सड़क पर घूमते और आपस में लड़ते दिख जाएंगे। रात के समय इनके सड़क पर घूमने और वहां बैठने के कारण कई वाहन चालक हादसे का शिकार भी हो रहे हैं। शहरवासियों और सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों का कहना है कि इस गंभीर समस्या के समाधान के लिए नगर परिषद के आयुक्त और सभापति से लेकर कलेक्टर तक सबको गुहार लगा चुके हैं। लेकिन अभी तक समस्या जस की तस है।
नागौर शहर में पिछले दिनों सांड के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। जबकि एक महिला भी घायल हो चुकी है। दूसरी तरफ लावारिस गोवंश दिनभर कचरे के ढेरों के आसपास मंडराते रहते हैं। जिसके चलते उनकी भी दुर्दशा हो रही है।
शहर में घूमते लावारिस गोवंश की समस्या की तरफ नगर परिषद और प्रशासन का ध्यान आकर्षित करवाने के लिए नागौर के युवाओं ने आज से अनूठा अभियान शुरू किया है। ये लावारिस गोवंश के गले में तख्तियां लटका रहे हैं। जिन पर लिखा है कि उनकी बदहाली के लिए नागौर के प्रशासनिक अधिकारी और नगर परिषद के अधिकारी जिम्मेदार हैं।


Conclusion:अभियान के पहले दिन अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद और बजरंग दल के बैनर तले इकट्ठा हुए युवाओं ने शहर में जगह-जगह घूमकर लावारिस गोवंश के गले मे तख्तियां लटकाई। इससे पहले वे नगर परिषद पहुंचे और सभापति व आयुक्त को ज्ञापन देकर लावारिस गोवंश की समस्या का समाधान करवाने की मांग दोहराई।
........
बाईट- हेमंत टाक, अध्यक्ष, अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.