नागौर. जिले में जायल तहसील के रामसर गांव में तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. वहीं, काफी मशक्कत के बाद मृतक युवक का शव निकाला जा सका. बता दें कि पशुओं को पानी पिलाने आया युवक का पैर फिसलने से वह तालाब में डूब गया.
जानकारी के अनुसार मंगलवार देर शाम हुई इस घटना की जानकारी परिजनों और ग्रामीणों को मिलने के बाद मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई. वहीं, ग्रामीणों ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को घटना की सूचना दी. घटना की सूचना मिलने के बाद आसपास के गांव और नागौर से गोताखोरों को बुलाया गया. देर रात तक काफी प्रयास करने के बावजूद भी युवक का शव नहीं मिला.
पढ़ें- चूरूः ट्रैक्टर की टक्कर से युवक की मौत, घटना के बाद परिजनों ने जताया आक्रोश
वहीं, बुधवार सुबह एक बार फिर युवक के शव की तलाश के लिए अभियान चलाया गया, जहां काफी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने युवक के शव को पानी से बाहर निकाला. जानकारी के अनुसार मृतक युवक रूपाराम जायल तहसील के तंवरा गांव का निवासी था और अपने पशुओं को पानी पिलाने के लिए रामसर तालाब पहुंचा था. वहीं, पैर फिसलने की वजह से वह तालाब में डूब गया. उधर, मृतक के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया. जिस पर पुलिस ने फर्द दर्ज कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.