नागौर. जिले में कुमारी दरवाजा स्थित सांसी बस्ती इलाके में पिछले दो महीने से पानी की पाइप लाइन जाम होने के चलते पानी की सप्लाई नहीं होने के चलते हुए सोमवार को महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा. जहां आक्रोशित महिलाओं ने नागौर नगर परिषद के मुख्य गेट पर आम रास्ता जाम करके विरोध प्रदर्शन किया.
इस दौरान महिलाओं ने कहा कि आज महिला दिवस है. ऐसे में महिलाओं की बात को प्रमुखता के साथ सुना जाएगा. इसी को लेकर वह अपनी मांगों को लेकर नागौर नगर परिषद के सामने अपना विरोध प्रदर्शन कर रही हैं. प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने आरोप लगाया कि पिछले 2 माह से उनकी नलों में पानी की एक बूंद तक नहीं आई है.
पढ़ें: डिस्कॉम आर्थिक संकट से जूझ रहा, केवल नागौर सर्किल में ही 3.96 अरब रुपए का बकाया
ऐसे में उन्हें खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. महिलाओं ने कहा कि नागौर के अधिकारी को कई बार ज्ञापन दिए. मगर अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है. वहीं, जलदाय विभाग लाइन ठीक करने की बात कहने पर महिलाओं का गुरसा शांत हुआ. इसके अलावा उनका कहना है कि कई बार ज्ञापन भी दिए गए.
महिला पटवारी ने उपवास रख किया प्रदर्शन, 3600 ग्रेड पे की मांग की
जिले भर में ग्रेड पे 3600 की मांग को लेकर पटवारियों का विरोध लगातार जारी है. पटवार संघ की ओर से अपनी मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से शांतिपूर्ण आंदोलन किया जा रहा है. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर नागौर जिले की महिला पटवारियों ने उपवास रखते हुए धरना शुरु कर दिया.