नागौर. झाड़ फूंक से बीमारी का इलाज करने पति के साथ घर आए तांत्रिक ने महिला को नशीला पेय पदार्थ पिला बेहोश कर उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद तांत्रिक पिछले 2 साल तक उसका देह शोषण करता रहा. अब महिला ने शनिवार को जिले के जायल पुलिस थाने में पुलिस को अपनी आपबीती सुनाई और तांत्रिक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया.
जायल के नोखा जोधा निवासी 35 वर्षीय महिला ने पति के संग जायल थाने में लिखित मे रिपोर्ट पेश कर बताया है कि दो साल पहले उसकी बिमारी के इलाज के लिए जोधियासी निवासी तांत्रिक मनफूल उसके घर आया था. इस दौरान उसने इलाज के बहाने झाड़-फूंक के बाद उसे कोई नशीला पेय पिलाया, जिसे पीने के बाद वह बेहोश हो गई.
पढ़ें- देवर ने भाभी की अश्लील वीडियो बनाकर 5 साल तक दुष्कर्म किया, अब पति ने दिया तलाक
जब उसे होश आया तो पता चला कि तांत्रिक मनफूल ने उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद भी तांत्रिक इलाज के बहाने कभी अहमदाबाद ले जाकर तो कभी नागौर स्थित होटल में ले जाकर दो सालों तक उसका देहशोषण करता रहा. महिला की शिकायत पर जायल SHO खेमाराम ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पीड़िता के 161 के तहत बयान दर्ज किए गए हैं. पीड़िता का मेडिकल करवाया गया है.