नागौर. डीडवाना उपखंड के मावा गांव में बुधवार सुबह एक निर्माणाधीन मकान (under construction house collapse in nagaur) अचानक ढह गया. हादसे में 5 मजदूर मलबे में दब गए. दुर्घटना में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए. इन्हें उपचार के लिए डीडवाना के बांगड़ राजकीय अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है.
जानकारी के अनुसार मावा गांव निवासी नजीर खान के मकान में दूसरी मंजिल का निर्माण कराया जा रहा था. इसमें कई मजदूर काम में लगे हुए थे. इसी दौरान आज सुबह अचानक मकान की पट्टियां टूट गईं जिससे भवन भरभरा कर ढह गया. घटना के दौरान निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे 5 मजदूर मलबे में दब गए. इस पर तुरंत बाकी कामगारों और ग्रामीणों ने मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक मावा गांव निवासी मजदूर रवि हरिजन की मौत हो चुकी थी.
पढ़ें. बारांः छबड़ा में केलू पोश मकान ढहने से पत्नी की मौत, पति सुरक्षित
दुर्घटना में मुंशी खान, आलम शेरखान, महफूज खान और श्रवण नायक गंभीर रूप से घायल हो गए. इन्हें निजी वाहनों से डीडवाना के बांगड़ राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका उपचार किया जा रहा है. हादसे की सूचना मिलने के बाद मौलासर पुलिस और पटवारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना कर हादसे की पूरी जानकारी प्राप्त की.