कुचामनसिटी. डीडवाना के PNB बैंक में सोमवार को दिनदहाड़े दो अज्ञात महिलाओं ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. महिलाओं ने बैग से ढाई लाख रुपए निकाले और फरार हो गईं. हालांकि, सीसीटीवी में ये घटना कैद हो गई. डीडवाना पुलिस ने अज्ञात महिला चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.
डीडवाना शहर में चोरों के हौसले बुलंद हैं. इनमें महिला चोर भी पीछे नहीं हैं. शहर में दिनदहाड़े चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं. ताजा मामला शहर में स्थित पंजाब नेशनल बैंक का है, जहां रुपए जमा कराने आए युवक के साथ ये घटना हुई है. डीडवाना थाने के थानाधिकारी राजेश कुमार डुडी ने बताया कि सरदारपुरा कला निवासी अजहरुद्दीन के बैग से ढाई लाख रुपए चोरी हो गए. युवक अपने बैंक खाते में ढाई लाख रुपए जमा कराने के लिए आया था. इस दौरान दो अज्ञात महिला भी बैंक में घुसी, जिसमें से एक महिला ने युवक को अपनी बातों में फंसाकर पैसे जमा कराने की पर्ची भरवाई. वहीं, दूसरी औरत ने वारदात को अंजाम दिया. दूसरी औरत ने ढाई लाख रूपए उसके बैग में से निकाल लिए. इसके बाद दोनों औरतें मौके से फरार हो गईं.
पढ़ें : धौलपुर में नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोचा
सीसीटीवी में कैद हुई घटना : वारदात के बाद जब युवक ने अपने बैग में निगाह डाली तो खाली बैग देखकर वो हतप्रभ हो गया. चोरी की वारदात का पता चलने के बाद युवक ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बैंक में मौजूद सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो चोरी की वारदात स्पष्ट रूप से सामने आई. पुलिस ने अज्ञात महिला चोरों के खिलाफ मामला दर्ज लिया है और अपनी जांच शुरू कर दी है.