डीडवाना. कुचामन जिले से निकलने वाले किशनगढ़ हनुमानगढ़ मेगा हाइवे पर आज रविवार सुबह निमोद गांव के नजदीक दो ट्रकों की आमने सामने की भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे के बाद ट्रकों में भीषण आग लग गई. जिसमें एक ट्रक चालक की केबिन में लगी भीषण आग में जलने से मौत हो गई वहीं दूसरे ट्रक के चालक आग लगते ही ट्रक से नीचे कूदकर अपनी जान बचाई.
डीडवाना कुचामन जिले से गुजरने वाले किशनगढ़ हनुमानगढ़ मेगा हाइवे पर आज सुबह निमोद गांव के नजदीक दो ट्रकों में आमने सामने हुई भिड़ंत के बाद ट्रकों में भीषण आग लग गई. जिसमे एक ट्रक के चालक के जिंदा जलने से मौत हो गई वहीं दूसरे ट्रक के चालक ने नीचे कूदकर अपनी जान बचाई. वहीं निमोद ग्राम पंचायत के सरपंच भूराराम कूदना को हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पंहुचे और स्थानीय पुलिस के साथ साथ दमकल को आग की सूचना देकर मौके पर बुलाया, लेकिन जब तक दमकल पहुंची तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था. जिसकी वजह से दोनों ट्रकों के केबिन बुरी तरह जल गए.
पढ़ें स्कूल बस और ट्रक में भीषण भिड़ंत, प्रिंसिपल समेत 2 की मौत, दर्जनों घायल
सरपंच कूदना ने स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन भीषण आग की वजह से उनके प्रयास नाकाफी रहे. वहीं मौके पर पहुंचकर दमकल ने स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाई. ग्रामीणों के अनुसार हादसा सुबह सुबह हुआ था जिसकी वजह से दमकल और पुलिस मौके पर समय रहते नही पंहुच पाई. एक ट्रक में चालक जिसकी मौत हो गई वह अकेला ही ट्रक में था. मृतक ट्रक चालक की पहचान केकड़ी जिले के भिनाय तहसील के प्रतापपुरा गांव निवासी सुरेंद्रपाल भील के रूप में हुई है. पुलिस ने दोनो ट्रकों को हाइवे से हटाकर रास्ता सुचारू कर दिया है.
पढ़ें कैम्पर बोलेरो व पिकअप गाड़ी में भिड़ंत, 2 की मौत 9 घायल