नागौर. जिले में इन दिनों सड़क हादसे लगातार बढ़ते जा रहे है, जोधपुर-गोटन सड़क पर गोटन के नजदीक रजलानी फांटा के पास पट्टियों से भरे एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक को पीछे से टक्कर मार दी. जिसके बाद इस हादसे में ट्रक के टायर के नीचे आने से बाइक सवार एक अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं जबकि एक बुजुर्ग घायल हो गया.
यह भी पढ़ें: खराब हैंडपंप को सही करते समय करंट लगने से 2 लोगों की मौत
इस घटना के बाद पुलिस जाब्ता के साथ पहुंचे गोटन एसएचओ राधेश्याम ने घायल को राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया, जहां उसका प्राथमिक इलाज कर उसे छुट्टी दे दी गई. वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए राजकीय चिकित्सालय गोटन की मॉर्चरी में रखवाया गया.
यह भी पढ़ें: झुंझुनू: पन्ने सिंह को नसीब होगी गांव की मिट्टी, मौत के 40 दिन बाद दुबई से गांव पहुंचेगा शव
बता दें कि गोटन निवासी बगदाराम पुत्र पुनाराम मेघवाल (55) निवासी और रतनाराम पुत्र भूराराम मेघवाल (60) जोधपुर रोड से गोटन की तरफ आ रहे थे, तभी इसी दौरान जोधपुर से ही आ रहे पट्टियों से भरे एक ट्रक ने गोटन के नजदीक रजलानी फांटा के समीप उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी. जिसके बाद अचानक हुए इस हादसे में ट्रक के टायर के नीचे आने से बगदाराम मेघवाल निवासी गोटन की मौके पर ही मौत हो गई और रतनाराम मेघवाल निवासी गोटन घायल हो गया. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है