नागौर. प्रदेश के 49 स्थानीय निकायों के चुनाव 16 नवम्बर को होने हैं, जिनके नतीजे 19 नवंबर को आएंगे. ऐसे में जिले के दो स्थानीय निकाय मकराना नगर परिषद और डीडवाना नगरपालिका के भी चुनाव होने हैं.
मकराना नगर परिषद के 55 और डीडवाना नगरपालिका के 40 वार्डों में चुनाव होने हैं. जिनके लिए आवेदन का सोमवार को तीसरा दिन था. बता दें कि डीडवाना की अगर बात की जाए तो कचहरी परिसर में सोमवार को आवेदनकर्ता और उनके समर्थकों की भीड़ उमड़ी. कई आवेदनकर्ता गाजे-बाजों के साथ रैली के रूप में पहुंचे तो कुछ सादगी से अपना आवेदन करने पहुंचे.
पढ़ेंः नागौरः मकराना में एटीएम लूट का असफल प्रयास, जांच में जुटी पुलिस
आवेदकों के साथ आने वाले समर्थकों को हालांकि कचहरी परिसर के बाहर ही रोका जा रहा था. जिसके कारण परिसर के अंदर और बाहर दोनों तरफ काफी भीड़ भाड़ रही. वहीं जिसको देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था भी चाकचौबंद नजर आई. आवेदकों में भी काफी उत्साह आज नजर आया. अभी तक हालांकि किसी भी दल द्वारा प्रत्याशियों की घोषणा नहीं कि गई है. ऐसे में संभावितों ने बिना सिंबल के ही आवेदन किये हैं. कई आवेदक ऐसे हैं, जिन्होंने पार्टी के साथ निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भी आवेदन किया है.