ETV Bharat / state

नागौर: मकराना में 4 मवेशी की चोरी, जांच में जुटी पुलिस - मकराना में मवेशी चोरी

नागौर के मकराना में बीती रात को 4 मवेशियों के चोरी होने की घटना सामने आई है. पिछले कुछ दिनों से मकराना में चोर काफी सक्रिय हैं. पिछले पखवाड़े में चोरों ने धार्मिक स्थलों में चोरी की घटना को अंजाम दिया था.

cattle theft in Makrana, नागौर न्यूज
मकराना में मवेशी चोरी की घटना आई सामने
author img

By

Published : Jan 5, 2020, 5:18 PM IST

नागौर. जिले के मकराना सहित आसपास के क्षेत्रों में इन दिनों चोर काफी सक्रिय हो गए हैं. पिछले पखवाड़े में धार्मिक स्थलों पर चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद चोरों ने मवेशी चोरी करना शुरू कर दिया है. बीती रात चोरों ने लाखों रुपए के मवेशी चोरी की घटना को अंजाम दिया है.

मकराना में मवेशी चोरी की घटना आई सामने

जानकारी के अनुसार मकराना शहर के बाहरी क्षेत्र से सटे मानधनियों की छतरियों के मोहल्ला क्षेत्र के अब्दुल खालीक नागौरी पुत्र बरकत अली नागौरी के रहवासी मकान में हुई. यहां पर बीती रात्रि में करीब 3 चोर एक छोटे वाहन में सवार होकर आए. चोरों ने यहां पर बंधे 4 बकरे अपने साथ ले गए.

परिवार के सदस्य रविवार की सुबह उठे तो उन्होंने पाया कि बकरे गायब हैं. जिसके बाद परिवार वालों ने बकरों की तलाश अनेक स्थानों पर की, लेकिन कहीं पर भी बकरों की जानकारी नहीं हो सकी. इसके साथ ही यहां पर वाहन के पहियों के निशान देखने पर परिवार के सदस्यों को आभास हुआ कि बकरों को अज्ञात चोर चुराकर ले गए.

पढ़ें- चाकसू में खेत में काम कर रहे युवक की करंट लगने से मौत

जिसके बाद परिवार वालों ने मकराना पुलिस को इस घटना के बारे में जानकारी दी. जिसके बाद मकराना थाना के हेड कांस्टेबल महेन्द्र खिंची मय जाप्ते मौके पर पहुंचे. जिन्होंने घटना स्थल का बारीकी से मुआयना करने के बाद परिवादी अब्दुल खालीक के बयान कमलबद्ध करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.

नागौर. जिले के मकराना सहित आसपास के क्षेत्रों में इन दिनों चोर काफी सक्रिय हो गए हैं. पिछले पखवाड़े में धार्मिक स्थलों पर चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद चोरों ने मवेशी चोरी करना शुरू कर दिया है. बीती रात चोरों ने लाखों रुपए के मवेशी चोरी की घटना को अंजाम दिया है.

मकराना में मवेशी चोरी की घटना आई सामने

जानकारी के अनुसार मकराना शहर के बाहरी क्षेत्र से सटे मानधनियों की छतरियों के मोहल्ला क्षेत्र के अब्दुल खालीक नागौरी पुत्र बरकत अली नागौरी के रहवासी मकान में हुई. यहां पर बीती रात्रि में करीब 3 चोर एक छोटे वाहन में सवार होकर आए. चोरों ने यहां पर बंधे 4 बकरे अपने साथ ले गए.

परिवार के सदस्य रविवार की सुबह उठे तो उन्होंने पाया कि बकरे गायब हैं. जिसके बाद परिवार वालों ने बकरों की तलाश अनेक स्थानों पर की, लेकिन कहीं पर भी बकरों की जानकारी नहीं हो सकी. इसके साथ ही यहां पर वाहन के पहियों के निशान देखने पर परिवार के सदस्यों को आभास हुआ कि बकरों को अज्ञात चोर चुराकर ले गए.

पढ़ें- चाकसू में खेत में काम कर रहे युवक की करंट लगने से मौत

जिसके बाद परिवार वालों ने मकराना पुलिस को इस घटना के बारे में जानकारी दी. जिसके बाद मकराना थाना के हेड कांस्टेबल महेन्द्र खिंची मय जाप्ते मौके पर पहुंचे. जिन्होंने घटना स्थल का बारीकी से मुआयना करने के बाद परिवादी अब्दुल खालीक के बयान कमलबद्ध करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.

Intro:रहवासी मकान से चोर मवेशी हुए चोरी
मकराना सहित आस पास के क्षेत्रों में इन दिनो चोर काफी सक्रिय हो गये है। चोरों का ओर कहीं पर बस नहीं चला तो मवेशियों की चोरियां शुरू कर दी है।
बाईट:- 1, महेन्द्र खिची हैड कांस्टेबल जांच अधिकारी मकराना
Body:इन चोरों के निशाने पर इन समय सुने मकान सहित धार्मिक स्थल निशाने पर रहे है। चोरों के द्वारा पिछले एक पखवाडे से धार्मिक स्थलों पर चोरी घटना को अंजाम देने की कोशिश की जाती रही है। इन चोरों ने तो एक धार्मिक स्थल का दान पात्र ही लिया था। जबकि एक धार्मिक स्थाल पर चोरी की घटना को अंजाम देने में चोर नाकाम रहे। यह दोनों ही धार्मिक स्थल मकराना से सटे हुए है किन्तु थाना परबतसर के अधिन होने के कारण मकराना पुलिस के द्वारा इस संबंध में किसी भी प्रकार से कार्रवाही नहीं की जा सकती। पुलिस की ओर से चोरों के खिलाफ ठोस कार्रवाही नहीं किये जाने के कारण यह चोर अब शहर के भीतरी क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने का प्रयास कर रहे है। इन चोरों के द्वारा अब तक किये गये प्रयासों में कोई विशेष सफलता नहीं मिली तो इन्होने चोरी का तरीका ही बदल लिया। इन चोरों ने मवेशियों की चोरियां शुरू कर दी है। बीती रात्रि में लाखों रूपये के मवेशी चोरी की घटनाएं अंजाम दे चुके है। Conclusion:यह घटना भी मकराना शहर के बाहरी क्षेत्र से सटे मानधनियों की छतरियों के मोहल्ला क्षेत्र के पास स्थित दारूल उलूम मदरसा के समीप रहने वाले अब्दुल खालीक नागौरी पुत्र बरकत अली नागौरी के रहवासी मकान में हुई। यहां पर बीती रात्रि में करीब तीन चोर एक छोटे चार पहिया वाहन में सवार होकर आये और इन्होने यहां पर बंधे चार बकरे इस वाहन में लादकर अपने साथ ले गये। परिवार के सदस्य रविवार की सुबह उठे तो इन्होने पाया कि बकरे अपने खुंटे के बंधे हुए नहीं है। जिसके बाद परिवार वालों ने बकरों की तलाश अनेक स्थानों पर की लेकिन कहीं पर भी बकरों की जानकारी नहीं हो सकी। इसके साथ ही यहा पर वाहन के पहियों के निशान देखने पर परिवार के सदस्यों को आभास हुआ कि बकरों को अज्ञात चोर चुराकर ले गये। जिसके बाद परिवार वालों ने मकराना पुलिस को इस घटना के बारे में जानकारी दी। जिसके बाद मकराना थाना के हैड कांस्टेबल महेन्द्र खिची मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे। जिन्होने घटना स्थल का बारीकी से मुआयना करने के बाद परिवादी अब्दुल खालीक के बयान कमलबद्ध करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.