नागौर. जिले के मकराना सहित आसपास के क्षेत्रों में इन दिनों चोर काफी सक्रिय हो गए हैं. पिछले पखवाड़े में धार्मिक स्थलों पर चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद चोरों ने मवेशी चोरी करना शुरू कर दिया है. बीती रात चोरों ने लाखों रुपए के मवेशी चोरी की घटना को अंजाम दिया है.
जानकारी के अनुसार मकराना शहर के बाहरी क्षेत्र से सटे मानधनियों की छतरियों के मोहल्ला क्षेत्र के अब्दुल खालीक नागौरी पुत्र बरकत अली नागौरी के रहवासी मकान में हुई. यहां पर बीती रात्रि में करीब 3 चोर एक छोटे वाहन में सवार होकर आए. चोरों ने यहां पर बंधे 4 बकरे अपने साथ ले गए.
परिवार के सदस्य रविवार की सुबह उठे तो उन्होंने पाया कि बकरे गायब हैं. जिसके बाद परिवार वालों ने बकरों की तलाश अनेक स्थानों पर की, लेकिन कहीं पर भी बकरों की जानकारी नहीं हो सकी. इसके साथ ही यहां पर वाहन के पहियों के निशान देखने पर परिवार के सदस्यों को आभास हुआ कि बकरों को अज्ञात चोर चुराकर ले गए.
पढ़ें- चाकसू में खेत में काम कर रहे युवक की करंट लगने से मौत
जिसके बाद परिवार वालों ने मकराना पुलिस को इस घटना के बारे में जानकारी दी. जिसके बाद मकराना थाना के हेड कांस्टेबल महेन्द्र खिंची मय जाप्ते मौके पर पहुंचे. जिन्होंने घटना स्थल का बारीकी से मुआयना करने के बाद परिवादी अब्दुल खालीक के बयान कमलबद्ध करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.