ETV Bharat / state

Theft In Temple : मंदिरों में चोरों ने किया हाथ साफ, भगते समय एक को श्रद्धालुओं ने दबोचा - तेजाजी मंदिर

कुचामन के मंदिरों में चोरी का मामला सामने आया है. वहीं, इस वारदात में संलिप्त एक नाबालिग को स्थानीय लोगों ने चोरी के बाद भागने के क्रम में पकड़ लिया, जिसे बाद में पुलिस को सौंप दिया गया.

Thieves looted two temples
Thieves looted two temples
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 29, 2023, 6:28 PM IST

कुचामन सिटी. शहर में पिछले कुछ दिनों से समाजकंटक मंदिरों के दान पत्रों को निशाना बना रहे हैं. रात के दौरान दान पात्र को तोड़कर उनमें रखे चढ़ावे की रकम को उठा ले जाते हैं. चोरों ने अब तक सात मंदिरों को निशाना बनाया है. वहीं, ताजा मामला गुरुवार देर रात का है. नवोड़ी कोठी स्थित तेजाजी मंदिर में गुरुवार रात को चोर दान पात्र तोड़कर 25 हजार रुपए से अधिक की नकदी चुरा ले गए. चोरी के बाद भागते समय एक नाबालिग को लोगों ने पकड़ लिया, जिसे पुलिस को सौंप दिया गया है. वहीं, मंदिर के पुजारी ने कुचामन थाने में चोरी की रिपोर्ट दी है.

कुचामन थाना अधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि नाबालिग ने पूछताछ में गुनाह कबूल लिया है. साथ ही उसने चोरी की इस वारदात में शामिल उसके अन्य साथियों के बारे में भी बताया है. उन्होंने बताया कि नवोड़ी कोठी स्थित तेजाजी मंदिर में गुरुवार रात को चोर दान पात्र तोड़कर रुपए चुरा ले गए. इस संबंध में मंदिर के पुजारी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें बताया गया कि नवोड़ी कोठी स्थित वीर तेजाजी मंदिर में चार दिन पहले ही मेला भरा था. मंदिर में रखे दान पात्र में करीब 25 हजार से अधिक की राशि थी, जिसे 28 सितंबर की रात को अज्ञात बदमाश चुरा ले गए. चोरी की वारदात में शामिल एक नाबालिग को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया, जिसे बाद में पुलिस को सौंप दिया गया. शुक्रवार सुबह मंदिर में पूजा करने पहुंचे श्रद्धालु विष्णु कुमावत को दान पात्र टूटा मिला.

इसे भी पढ़ें - अलवर के मंदिर हैं चोरों के निशाने पर, सिंधी मंदिर के दानपात्र तोड़कर पैसे की चोरी, CCTV में कैद हुई चोरी की वारदात

पुजारी ने बताया कि इससे पहले भी इस मंदिर में सात बार चोरी हो चुकी है. इसी प्रकार रामदेवजी मंदिर में भी चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. वहीं, थाना अधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के जरिए चोरों की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है.

कुचामन सिटी. शहर में पिछले कुछ दिनों से समाजकंटक मंदिरों के दान पत्रों को निशाना बना रहे हैं. रात के दौरान दान पात्र को तोड़कर उनमें रखे चढ़ावे की रकम को उठा ले जाते हैं. चोरों ने अब तक सात मंदिरों को निशाना बनाया है. वहीं, ताजा मामला गुरुवार देर रात का है. नवोड़ी कोठी स्थित तेजाजी मंदिर में गुरुवार रात को चोर दान पात्र तोड़कर 25 हजार रुपए से अधिक की नकदी चुरा ले गए. चोरी के बाद भागते समय एक नाबालिग को लोगों ने पकड़ लिया, जिसे पुलिस को सौंप दिया गया है. वहीं, मंदिर के पुजारी ने कुचामन थाने में चोरी की रिपोर्ट दी है.

कुचामन थाना अधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि नाबालिग ने पूछताछ में गुनाह कबूल लिया है. साथ ही उसने चोरी की इस वारदात में शामिल उसके अन्य साथियों के बारे में भी बताया है. उन्होंने बताया कि नवोड़ी कोठी स्थित तेजाजी मंदिर में गुरुवार रात को चोर दान पात्र तोड़कर रुपए चुरा ले गए. इस संबंध में मंदिर के पुजारी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें बताया गया कि नवोड़ी कोठी स्थित वीर तेजाजी मंदिर में चार दिन पहले ही मेला भरा था. मंदिर में रखे दान पात्र में करीब 25 हजार से अधिक की राशि थी, जिसे 28 सितंबर की रात को अज्ञात बदमाश चुरा ले गए. चोरी की वारदात में शामिल एक नाबालिग को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया, जिसे बाद में पुलिस को सौंप दिया गया. शुक्रवार सुबह मंदिर में पूजा करने पहुंचे श्रद्धालु विष्णु कुमावत को दान पात्र टूटा मिला.

इसे भी पढ़ें - अलवर के मंदिर हैं चोरों के निशाने पर, सिंधी मंदिर के दानपात्र तोड़कर पैसे की चोरी, CCTV में कैद हुई चोरी की वारदात

पुजारी ने बताया कि इससे पहले भी इस मंदिर में सात बार चोरी हो चुकी है. इसी प्रकार रामदेवजी मंदिर में भी चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. वहीं, थाना अधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के जरिए चोरों की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.