ETV Bharat / state

सावन विशेष: काठमांडू के पशुपतिनाथ की तर्ज पर नागौर में बना शिव मंदिर

author img

By

Published : Jul 27, 2020, 10:04 PM IST

भगवान पशुपतिनाथ महादेव का विश्व प्रसिद्ध मंदिर नेपाल के काठमांडू में है. उसी मंदिर की तर्ज पर करीब 22 साल पहले नागौर के छोटे से गांव मांझवास में शिवालय की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी. गर्भगृह में विराजमान अष्टधातु की प्रतिमा का वजन 16 क्विंटल और 60 किलो है. इसमें जो तांबा लगा है वह लीबिया से मंगवाया गया था. दावा है कि काठमांडू के पशुपतिनाथ मंदिर की तर्ज पर बना यह देश का एकमात्र मंदिर है.

Pashupatinath Mahadev Temple, nagore news
नागौर का पशुपतिनाथ मंदिर

नागौर. सावन को भगवान भोलेनाथ का प्रिय महीना माना जाता है और सावन सोमवार के मौके पर शिवालयों में दिनभर भोलेनाथ के जयकारे गूंजते हैं. सावन के चौथे सोमवार के मौके पर हम आपको ले चलते हैं नागौर जिले के मांझवास गांव में, जहां रेतीले टीलों के बीच पसरी हरियाली में यह शिवालय काठमांडू के पशुपतिनाथ महादेव मंदिर की तर्ज पर बना है.

इस मंदिर की न केवल प्रतिमा पशुपतिनाथ महादेव मंदिर जैसी है. बल्कि गर्भगृह का ढांचा भी हूबहू काठमांडू के मंदिर की प्रतिकृति है. लकड़ी, लोहे और एल्युमिनियम से इस ढांचे का निर्माण किया गया है. भक्त शिरोमणि फूलाबाई की कर्मभूमि पर करीब 22 साल पहले इस मंदिर की धूमधाम से प्राण प्रतिष्ठा हुई. इसके बाद से हर साल शिवरात्रि और सावन महीने के हर सोमवार को यहां मेला लगता है. हालांकि, इस बार कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे के चलते मंदिर में नाममात्र के श्रद्धालु ही पहुंच रहे हैं. खास बात यह है कि इस मंदिर का निर्माण 17 साल में पूरा हुआ और जो प्रतिमा आज मंदिर के गर्भगृह में विराजमान है. उसे यहां स्थापना से पहले देश के 11 ज्योतिर्लिंग मंदिरों में ले जाया गया था और हर जगह विधि विधान से पूजा अर्चना करवाई गई थी.

नागौर का पशुपतिनाथ मंदिर

पढ़ेंः सावन विशेष: राजस्थान का ऐसा मंदिर जहां शिवलिंग के नीचे कुंड, जिसमें नहाने से मिलता है चर्म रोगों से छुटकारा

अष्टधातु की बनी इस प्रतिमा में लगा तांबा खास तौर पर लीबिया से मंगवाया गया था. मंदिर के महंत योगी रघुनाथ महाराज बताते हैं,' मेरे गुरुजी गणेशनाथ महाराज ने सांसारिक जीवन का त्याग कर इस स्थान पर लंबे समय तक धूणा रमाया था. उसके बाद वे देशाटन पर निकल पड़े. इसी दौरान वे नेपाल के विश्व प्रसिद्ध पशुपतिनाथ महादेव मंदिर पहुंचे तो उसी शैली का मंदिर यहां मांझवास गांव में बनवाने का मन ही मन प्रण किया. इसके बाद वे वापस मांझवास पहुंचे और साल 1982 में इस मंदिर की नींव रखी. जनसहयोग से आखिरकार 16 साल बाद 1998 में विश्वकर्मा जयंती के दिन इस मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई. मंदिर के गर्भगृह में विराजमान अष्टधातु की प्रतिमा का वजन 16 क्विंटल 60 किलो है.

Pashupatinath Mahadev Temple, nagore news
नागौर का भव्य शिव मंदिर

पढ़ेंः भीलवाड़ा : विश्व शांति और कोरोना मुक्ति के लिए भोलेनाथ का किया जलाभिषेक...

प्राण प्रतिष्ठा से पहले यह प्रतिमा देश के 11 ज्योतिर्लिंग मंदिरों में ले जाई गई थी और विधि विधान से वहां पूजा अर्चना करवाई गई थी. जबकि केदारनाथ मंदिर का पवित्र जल खास तौर पर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर मंगवाकर पूजा की गई थी. आज भी मंदिर में विराजमान भोलेनाथ की प्रतिमा के अभिषेक के लिए खास तौर पर हरिद्वार से गंगाजल मंगवाया जाता है. 'महंत योगी रघुनाथ महाराज का कहना है कि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के 2 साल बाद उनके गुरुजी गणेशनाथ महाराज का देवलोकगमन हो गया. वे बताते हैं कि हर साल शिवरात्रि, गुरु पूर्णिमा और सावन के हर सोमवार और गणेशनाथ महाराज के निर्वाण दिवस के अवसर पर यहां मेला भरता है. हालांकि, इस बार कोरोना संकट के चलते सावन सोमवार के मौके पर भी चुनिंदा लोग ही यहां आ रहे हैं. मंदिर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष कुम्भाराम चौधरी का कहना है कि गुरुजी गणेशनाथ महाराज ने जब मंदिर निर्माण का बीड़ा उठाया तो शुरू में इसमें आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ा था, लेकिन धीरे-धीरे जनसहयोग मिलता चला गया.

पढ़ेंः दौसाः मेहंदीपुर बालाजी शिवालयों में गूंजा हर-हर महादेव, लोगों ने की विधिवत पूजा

उनका कहना है कि मंदिर की प्रतिमा अष्टधातु से बनी है और इसमें जो तांबा लगा है, वह खास तौर पर लीबिया से मंगवाया गया है. तब बीकानेर के नोखा निवासी एक व्यापारी के मार्फत लीबिया से तांबा मंगवाया गया था. उनका कहना है कि मंदिर की जमीन पर काफी संख्या में पेड़ पौधे लगाकर लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है. गणेशनाथ महाराज की इच्छा थी कि यहां योग आश्रम, वृद्धाश्रम, अनाथालय और गोशाला भी बनाई जाए. इस दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं. इसके साथ ही मंदिर का भव्य प्रवेशद्वार भी नेपाल में बने मंदिर की तर्ज पर बनवाने की योजना है. बताया जाता है कि मंदिर की नींव रखने के बाद योगी गणेशनाथ महाराज ने प्रण लिया था कि वे इसकी प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद ही अन्न ग्रहण करेंगे. इस बीच करीब 16 साल तक उन्होंने केवल जल ही ग्रहण किया.

Pashupatinath Mahadev Temple, nagore news
मंदिर के अंदर का दृश्य

पढ़ेंः बूंदी: रूठे इंद्रदेव को मनाने के लिए उपखण्ड अधिकारी अभिषेक चारण ने करवाया रुद्राभिषेक

इस मंदिर में गर्भगृह की परिक्रमा भूमिगत है. इस परिक्रमा में संतों, वीरों और महापुरुषों की 281 प्रतिमाएं भी लगाने की योजना पर काम चल रहा है. बताया जा रहा है कि इस मंदिर का पंजीयन देवस्थान विभाग में हो चुका है. इससे इस जगह के विकास में काफी सहायता मिलेगी. मंदिर के गर्भगृह में पुजारी को ही प्रवेश, श्रद्धालुओं के जल चढ़ाने के लिए किए खास इंतजाम वैसे तो नागौर के सभी शिवालयों में पूरे सावन महीने में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है. लेकिन मांझवास के शिव मंदिर में सावन के महीने में खास तौर पर सोमवार को जिले और जिले के बाहर से भी लोग आते हैं.

पढ़ेंः सावन का चौथा सोमवार आज, श्रद्धालुओं ने की शिव की अराधना

हालांकि, इस साल कोरोना वायरस से संक्रमण के खतरे को देखते हुए नाममात्र के लोग ही यहां पहुंच रहे हैं, लेकिन मंदिर प्रबंधन की ओर से कड़े इंतजाम किए गए हैं. मंदिर के गर्भगृह में श्रद्धालुओं का प्रवेश वर्जित है. गर्भगृह में केवल पुजारी ही जा रहे हैं. श्रद्धालुओं के लिए शिवलिंग पर जल चढ़ाने के लिए भी इस बार खास इंतजाम किया गया है. गर्भगृह के द्वार से लेकर शिवलिंग तक एक धातु की नहर बनाई गई है. इसका एक सिरा गर्भगृह के द्वार पर और दूसरा शिवलिंग से सटा हुआ है.

नागौर. सावन को भगवान भोलेनाथ का प्रिय महीना माना जाता है और सावन सोमवार के मौके पर शिवालयों में दिनभर भोलेनाथ के जयकारे गूंजते हैं. सावन के चौथे सोमवार के मौके पर हम आपको ले चलते हैं नागौर जिले के मांझवास गांव में, जहां रेतीले टीलों के बीच पसरी हरियाली में यह शिवालय काठमांडू के पशुपतिनाथ महादेव मंदिर की तर्ज पर बना है.

इस मंदिर की न केवल प्रतिमा पशुपतिनाथ महादेव मंदिर जैसी है. बल्कि गर्भगृह का ढांचा भी हूबहू काठमांडू के मंदिर की प्रतिकृति है. लकड़ी, लोहे और एल्युमिनियम से इस ढांचे का निर्माण किया गया है. भक्त शिरोमणि फूलाबाई की कर्मभूमि पर करीब 22 साल पहले इस मंदिर की धूमधाम से प्राण प्रतिष्ठा हुई. इसके बाद से हर साल शिवरात्रि और सावन महीने के हर सोमवार को यहां मेला लगता है. हालांकि, इस बार कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे के चलते मंदिर में नाममात्र के श्रद्धालु ही पहुंच रहे हैं. खास बात यह है कि इस मंदिर का निर्माण 17 साल में पूरा हुआ और जो प्रतिमा आज मंदिर के गर्भगृह में विराजमान है. उसे यहां स्थापना से पहले देश के 11 ज्योतिर्लिंग मंदिरों में ले जाया गया था और हर जगह विधि विधान से पूजा अर्चना करवाई गई थी.

नागौर का पशुपतिनाथ मंदिर

पढ़ेंः सावन विशेष: राजस्थान का ऐसा मंदिर जहां शिवलिंग के नीचे कुंड, जिसमें नहाने से मिलता है चर्म रोगों से छुटकारा

अष्टधातु की बनी इस प्रतिमा में लगा तांबा खास तौर पर लीबिया से मंगवाया गया था. मंदिर के महंत योगी रघुनाथ महाराज बताते हैं,' मेरे गुरुजी गणेशनाथ महाराज ने सांसारिक जीवन का त्याग कर इस स्थान पर लंबे समय तक धूणा रमाया था. उसके बाद वे देशाटन पर निकल पड़े. इसी दौरान वे नेपाल के विश्व प्रसिद्ध पशुपतिनाथ महादेव मंदिर पहुंचे तो उसी शैली का मंदिर यहां मांझवास गांव में बनवाने का मन ही मन प्रण किया. इसके बाद वे वापस मांझवास पहुंचे और साल 1982 में इस मंदिर की नींव रखी. जनसहयोग से आखिरकार 16 साल बाद 1998 में विश्वकर्मा जयंती के दिन इस मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई. मंदिर के गर्भगृह में विराजमान अष्टधातु की प्रतिमा का वजन 16 क्विंटल 60 किलो है.

Pashupatinath Mahadev Temple, nagore news
नागौर का भव्य शिव मंदिर

पढ़ेंः भीलवाड़ा : विश्व शांति और कोरोना मुक्ति के लिए भोलेनाथ का किया जलाभिषेक...

प्राण प्रतिष्ठा से पहले यह प्रतिमा देश के 11 ज्योतिर्लिंग मंदिरों में ले जाई गई थी और विधि विधान से वहां पूजा अर्चना करवाई गई थी. जबकि केदारनाथ मंदिर का पवित्र जल खास तौर पर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर मंगवाकर पूजा की गई थी. आज भी मंदिर में विराजमान भोलेनाथ की प्रतिमा के अभिषेक के लिए खास तौर पर हरिद्वार से गंगाजल मंगवाया जाता है. 'महंत योगी रघुनाथ महाराज का कहना है कि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के 2 साल बाद उनके गुरुजी गणेशनाथ महाराज का देवलोकगमन हो गया. वे बताते हैं कि हर साल शिवरात्रि, गुरु पूर्णिमा और सावन के हर सोमवार और गणेशनाथ महाराज के निर्वाण दिवस के अवसर पर यहां मेला भरता है. हालांकि, इस बार कोरोना संकट के चलते सावन सोमवार के मौके पर भी चुनिंदा लोग ही यहां आ रहे हैं. मंदिर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष कुम्भाराम चौधरी का कहना है कि गुरुजी गणेशनाथ महाराज ने जब मंदिर निर्माण का बीड़ा उठाया तो शुरू में इसमें आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ा था, लेकिन धीरे-धीरे जनसहयोग मिलता चला गया.

पढ़ेंः दौसाः मेहंदीपुर बालाजी शिवालयों में गूंजा हर-हर महादेव, लोगों ने की विधिवत पूजा

उनका कहना है कि मंदिर की प्रतिमा अष्टधातु से बनी है और इसमें जो तांबा लगा है, वह खास तौर पर लीबिया से मंगवाया गया है. तब बीकानेर के नोखा निवासी एक व्यापारी के मार्फत लीबिया से तांबा मंगवाया गया था. उनका कहना है कि मंदिर की जमीन पर काफी संख्या में पेड़ पौधे लगाकर लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है. गणेशनाथ महाराज की इच्छा थी कि यहां योग आश्रम, वृद्धाश्रम, अनाथालय और गोशाला भी बनाई जाए. इस दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं. इसके साथ ही मंदिर का भव्य प्रवेशद्वार भी नेपाल में बने मंदिर की तर्ज पर बनवाने की योजना है. बताया जाता है कि मंदिर की नींव रखने के बाद योगी गणेशनाथ महाराज ने प्रण लिया था कि वे इसकी प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद ही अन्न ग्रहण करेंगे. इस बीच करीब 16 साल तक उन्होंने केवल जल ही ग्रहण किया.

Pashupatinath Mahadev Temple, nagore news
मंदिर के अंदर का दृश्य

पढ़ेंः बूंदी: रूठे इंद्रदेव को मनाने के लिए उपखण्ड अधिकारी अभिषेक चारण ने करवाया रुद्राभिषेक

इस मंदिर में गर्भगृह की परिक्रमा भूमिगत है. इस परिक्रमा में संतों, वीरों और महापुरुषों की 281 प्रतिमाएं भी लगाने की योजना पर काम चल रहा है. बताया जा रहा है कि इस मंदिर का पंजीयन देवस्थान विभाग में हो चुका है. इससे इस जगह के विकास में काफी सहायता मिलेगी. मंदिर के गर्भगृह में पुजारी को ही प्रवेश, श्रद्धालुओं के जल चढ़ाने के लिए किए खास इंतजाम वैसे तो नागौर के सभी शिवालयों में पूरे सावन महीने में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है. लेकिन मांझवास के शिव मंदिर में सावन के महीने में खास तौर पर सोमवार को जिले और जिले के बाहर से भी लोग आते हैं.

पढ़ेंः सावन का चौथा सोमवार आज, श्रद्धालुओं ने की शिव की अराधना

हालांकि, इस साल कोरोना वायरस से संक्रमण के खतरे को देखते हुए नाममात्र के लोग ही यहां पहुंच रहे हैं, लेकिन मंदिर प्रबंधन की ओर से कड़े इंतजाम किए गए हैं. मंदिर के गर्भगृह में श्रद्धालुओं का प्रवेश वर्जित है. गर्भगृह में केवल पुजारी ही जा रहे हैं. श्रद्धालुओं के लिए शिवलिंग पर जल चढ़ाने के लिए भी इस बार खास इंतजाम किया गया है. गर्भगृह के द्वार से लेकर शिवलिंग तक एक धातु की नहर बनाई गई है. इसका एक सिरा गर्भगृह के द्वार पर और दूसरा शिवलिंग से सटा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.