नागौर. जिले के मकराना थानाधिकारी जितेंद्र सिंह चारण का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में है. इसे लोग पसंद भी कर रहे हैं. लॉकडाउन तोड़ने पर पुलिस की सख्ती के वीडियो न केवल राजस्थान बल्कि देश के अलग-अलग हिस्सों से सामने आ रहे हैं. लेकिन COVID-19 महामारी के संकट के बीच इस मुश्किल समय में पुलिस का एक अलग चेहरा भी सामने आ रहा है.
पुलिसकर्मी लोगों की मदद कर रहे हैं. रचनात्मक तरीके से लॉकडाउन का पालन करने और महामारी COVID-19 से बचने का संदेश दे रही है. ऐसा ही एक वीडियो नागौर जिले के मकराना थानाधिकारी जितेंद्र सिंह चारण का इन दिनों न केवल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, बल्कि लोग इस वीडियो को खूब पसंद भी कर रहे हैं.
इस वीडियो में थानाधिकारी चारण गाना गाकर लॉकडाउन का पालन करने की अपील आमजन से कर रहे हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे से आगाह करते हुए सरकार के निर्देशों का पालन करने की सीख भी दे रहे हैं. इस गीत के बोल हैं, "महामारी है कोरोना, कुछ भी न तुम करो ना, बैठो घरों में अपने, किसी बात से डरो ना." स्थानीय युवक गिरिराज चौहान ने इसकी रिकॉर्डिंग की है और जितेंद्र सैनी ने मिक्सिंग कर इस वीडियो को बहुत ही खूबसूरत अंदाज में पेश किया है.
ये भी पढ़ें: पढ़ेंः Corona Effect: देसी फ्रिज के नहीं मिल रहे खरीददार...कुम्हार परिवारों पर छाया रोजी-रोटी का संकट
बता दें कि, आबादी के लिहाज से जिला मुख्यालय नागौर के बाद मकराना शहर का जिले में दूसरा स्थान है. जहां जिले भर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 113 से ज्यादा पहुंच चुका है. वहीं, न केवल मकराना शहर बल्कि पूरा मकराना उपखंड अभी तक कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा हुआ है.