नागौर. जिले के चितावा थाना क्षेत्र के लांबा गांव के बस स्टैंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वायरल वीडियो 6 दिन पुराना बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार एक महिला ने गांव की एक महिला पर अपने पति की प्रेमिका होने का आरोप लगाया है. लांबा गांव के बस स्टैंड पर 5 से 6 महिलाओं ने कथित प्रेमिका महिला की बीच सड़क पर जमकर (Woman Brutally Beaten up in Nagaur) पिटाई की और उसके प्राइवेट पार्ट्स में लाल मिर्च पाउडर भी डाल दिया.
पिटाई के बाद महिला की हालत काफी बिगड़ गई और वह बस स्टैंड पर ही बेहोश हो गई. इस दौरान पीड़िता की बेटी भी वहां पहुंची, लेकिन उसे भी वहां मौजूद महिलाओं ने धमका कर भगा दिया. जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला मारपिट के बाद पुलिस के पास पहुंची और महिलाओं के खिलाफ उसने एफआईआर दर्ज करवाई. पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि वह प्याज कटाई की मजदूरी का काम करती है. इसके लिए मजदूरों के लिए गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर गोपालराम रैगर से उसकी बात होती रहती है.
पढ़ें : Hit and Run Case in Jaipur: नाकाबंदी कर रहे पुलिसकर्मियों को कार ने मारी टक्कर, चालक फरार
यही कारण है कि गोपालराम की पत्नी को अवैध सम्बंध की गलतफहमी हो गयी और 13 मई को सोहनी देवी व उसके साथ अन्य महिलाओं ने उसे बस स्टैंड पर पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. मामला यही शांत नहीं हुआ. इस दौरान सोहनी देवी ने पीड़िता को नीचे पीटकर उसके प्राइवेट पार्ट्स में मिर्च पाउडर भी डाल दिया. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह स्टैंड पर चीखती रही, लेकिन किसी ने उसे छुड़ाया नहीं और वह खड़े-खड़े वीडियो बनाते रहे.
फिलहाल, पूरा मामला चितावा थाने में दर्ज हो चुका है. मामले में पुलिस ने 4 महिलाओं को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार भी किया था. वहीं, दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि महिला का मेडिकल करवाया गया था जिसमें महिला के प्राइवेट पार्ट में मिर्ची डालने जैसा कोई मामला सामने नहीं आया है.