नागौर. जिले के पारंपरिक मेलों में होती आई ऐतिहासिक तांगा दौड़ एक बार फिर चर्चा में है. सुप्रीम कोर्ट में लंबित याचिका पर 13 सितंबर को सुनवाई होनी है. ऐसे में पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक ने निदेशक को पत्र लिखकर सुप्रीम कोर्ट से मामले में जल्द सुनवाई का आग्रह करने और पैरवी के लिए AAG मनीष सिंघवी को नियुक्त करने की मांग की है.
दरअसल, खरनाल-मुंदियाड़, बासनी-कुम्हारी और रोल के बालापीर मेले में होती रही तांगा दौड़ पर कुछ साल पहले हाई कोर्ट ने रोक लगा दी थी. कुछ पशु प्रेमी संगठनों की याचिका पर कोर्ट ने यह कहते हुए दौड़ पर रोक लगाई थी कि इसमें घोड़ों पर क्रूरता होती है. तांगा दौड़ा करवाने के समर्थन में कुछ सामाजिक संगठन सुप्रीम कोर्ट पहुंचे और याचिका लगाई. जिस पर 13 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है.
अब पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक ने विभाग के निदेशक को पत्र लिखा है. इसमें मांग रखी है कि जनता की भावनाओं से जुड़ा मुद्दा होने के कारण इस मामले में सुनवाई जल्द करने का आग्रह किया जाए और मजबूत पैरवी के लिए AAG मनीष सिंघवी को नियुक्त किया जाए.
बता दें कि तांगा दौड़ संघर्ष समिति ने पिछले दिनों सरकार को ज्ञापन देकर इस मामले में मजबूत पैरवी करने की मांग उठाई थी. इस पर अब विभाग ने पत्र-व्यवहार शुरू किया है. हालांकि, खरनाल-मुंदियाड़ का मेला 8 सितंबर को है और सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई 13 सितंबर को होनी है.