नागौर. आईपीएल मैच में सट्टा लगाने लगाने वाले लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. मंगलवार को एसओजी ने तीन सट्टेबाजों को गिरफ्तार कर नागौर सीजेएम न्यायालय में पेश किया, जहां से कोर्ट ने तीनों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए हैं.
एसओजी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शर्मा और उनकी टीम तीनों को जिला कारागृह लेकर पहुंची. सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि कोर्ट ने तीनों आरोपियों अशोक और पंकज सेठिया एवं गणेशमल की जमानत खारिज करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है. SOG ने 420, 120 बी 3/4 आरपीजीओ की धाराओं में तीनों आरोपियों ने SOG की पूछताछ में बताया है कि नागौर सहित कई जिलो में लाइन दे रखी थी, जिससे क्रिकेट मैच के चौके, छक्के और हार-जीत पर सट्टेबाजी करते हैं.
SOG ने तीनो आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर न्यायालय में पेश किया, जहां से क्रिकेट बुकी अशोक, पंकज सेठिया एवं गणेशमल को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है. नागौर में आईपीएल के क्रिकेट मैचों पर होने वाली सट्टेबाजी पकड़ी गई है. सट्टेबाजी पकड़ने के लिए कई और टीमें लगाई हैं.
नागौर के कुम्हारी दरवाजा इलाके से मौके से तीन गाड़ियों को जब्त किया था. मौके से क्रिकेट पर सट्टा लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए क्रिकेट पर सट्टा लगाने के उपकरण को जब्त किया था. कुछ दिनों बाद ATS ने तीन जनों को गिरफ्तार किया था.
पढ़ें- 'शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान के तहत कार्रवाई, अधिकारियों ने 3 हजार लीटर सिंथेटिक दूध कराया नष्ट
SOG एटीएस ने हैदराबाद के साइबराबाद, दिल्ली, जयपुर और नागाैर में एक साथ कार्रवाई की थी. हैदराबाद और जयपुर से 14 लाेगाें काे पूरे साजो-सामान के साथ क्रिकेट सट्टा लगाते हुए गिरफ्तार किया था. इनमें से 9 सटाेरिये बीकानेर के हैं, जिनमें से ज्यादातर पहले भी गिरफ्तार हाे चुके हैं. एटीएस के हाथ लगे बीकानेर के सटाेरियाें का बड़ा नेटवर्क है. उनके विदेशाें में भी संपर्क की आशंका के चलते जांच अब एसओजी कर रही है. इसे देखते एटीएस की टीम बीकानेर भी गई थी.