नागौर. सीकर एसीबी की टीम ने शुक्रवार को कुचामन में कार्रवाई करते हुए जेईएन कमलेश कुमार चौधरी को 12 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. जेईएन ठेकेदार के बकाया बिलों को पास करने की एवज में रिश्वत की मांग की थी. बता दें, आरोपी कमलेश कुमार चौधरी कुचामन नगर पालिका में कार्यरत था.
पढ़ें- टोंक एसीबी ने अदालत परिसर में कार्रवाई को दिया अंजाम, दो अधिवक्ता गिरफ्तार
सीकर एसीबी के डीएसपी जाकिर अख्तर ने बताया कि परिवादी ठेकेदार नोलाराम ने यह शिकायत दी थी कि उसके द्वारा नगरपालिका कुचामन क्षेत्र में विकास कार्यों का वर्क आर्डर मिला हुआ था. जो उसके ओर से नियत समय में पूरे कर दिए गए और उसका करीब 80 हजार रुपए का बिल बकाया था. इस राशि को पास करने की एवज में JEN कमलेश कुमार चौधरी ने 12 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की.
जाकिर अख्तर ने बताया कि शिकायत मिलने पर मामले का सत्यापन करवाया गया, लेकिन आरोपी ने परिवादी से पैसे नहीं लिए. इसके बाद शुक्रवार को एसीबी टीम ने फिर से मामले का सत्यापन किया और जेईएन कमलेश कुमार चौधरी को 12 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया. फिलहाल, एसीबी की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है. वहीं, कार्रवाई के बाद सीकर एसीबी की टीम आरोपी कमलेश के घर पहुंची है, जहां अभी तलाश जारी है.