ETV Bharat / state

किसान नेताओं पर दर्ज मुकदमों को लेकर हुआ कुचामन थाने का घेराव - नागौर समाचार

संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने टोल प्लाजा बंद कराने गए किसानों पर कथित तौर फर्जी मुकदमा दर्ज कराने की मांग को लेकर शुक्रवार को कुचामन सिटी थाने का घेराव किया.

Protest News,  Nagaur News
मुकदमा दर्ज करने को लेकर विरोध-प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 18, 2021, 11:45 PM IST

कुचामन सिटी (नागौर). संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले शुक्रवार को किसानों ने कुचामन सिटी थाने का घेराव किया. मामला 29 मई को पुलिस थाना कुचामन सिटी में दर्ज हुए एक मामले से जुड़ा है. आरोप है कि क्षेत्र के जिलिया टोल नाके के ठेकेदार ने टोल बंद कराने गए किसान नेताओं पर यह मुकदमा दर्ज कराया था. इसके बाद संयुक्त किसान मोर्चा ने इस मुकदमे को झूठा करार देते हुए मुकदमा वापस लेने की बात कही थी और मुकदमा वापस न लेने पर 18 जून को कुचामन थाने का अनिश्चितकालीन घेराव करने की चेतावनी दी थी.

किसान मोर्चा की अगुवाई में शुक्रवार की सुबह कुचामन कृषि मंडी परिसर में जिलेभर के साथ-साथ प्रदेश के कई इलाकों से भी किसान जमा हुए और किसान सभा का आयोजन किया गया. किसान सभा में पूर्व विधायक अमराराम, पेमाराम, कामरेड भगीरथ नेतड़, कामरेड भागीरथ यादव, कामरेड अब्बास खान, अर्जुन लोमरोड़ सहित कई किसान नेता मौजूद रहे. इस दौरान किसानों पर किए गए मुकदमे को वापस लेने के साथ-साथ कुचामन वृत्त अधिकारी मोटाराम बेनीवाल को भी कुचामन से हटाने की मांग की गई.

मुकदमा दर्ज करने को लेकर विरोध-प्रदर्शन

पढ़ें: सिरोहीः मंगलवार को हुई थी संदिग्ध हालत में युवक की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका...पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी

इसके बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों एसडीएम बाबू लाल जाट, तहसीलदार कुलदीप, डीडवाना वृत्ताधिकारी गोमाराम, कुचामन थानाधिकारी रामवीर के साथ संयुक्त किसान मोर्चा के प्रतिनिधियों की बैठक उपखंड अधिकारी कार्यालय में हुई, जिसमें वार्ता में रखी गई बातों पर सहमति बनी. किसानों ने थाने पहुंचकर, थाने के बाहर पड़ाव डाल दिया. किसान नेता भागीरथ यादव ने कहा कि जब तक मांगे नहीं मांगी जाती, तब तक धरने पर डटे रहेंगे. कॉमरेड पेमाराम ने कहा कि कुचामन थाने के बाहर शहादत के लिए भी तैयार हैं. कॉमरेड किशन पारीक ने कहा कि न हम लाठी से डरने वाले लोग हैं और न ही मुकदमों से. बाद में प्रशासन पुलिस और स्वयं किसान मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल के बीच वार्ता का दूसरा दौर चला और इस बार वार्ता कामयाब रही.

कुचामन सिटी (नागौर). संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले शुक्रवार को किसानों ने कुचामन सिटी थाने का घेराव किया. मामला 29 मई को पुलिस थाना कुचामन सिटी में दर्ज हुए एक मामले से जुड़ा है. आरोप है कि क्षेत्र के जिलिया टोल नाके के ठेकेदार ने टोल बंद कराने गए किसान नेताओं पर यह मुकदमा दर्ज कराया था. इसके बाद संयुक्त किसान मोर्चा ने इस मुकदमे को झूठा करार देते हुए मुकदमा वापस लेने की बात कही थी और मुकदमा वापस न लेने पर 18 जून को कुचामन थाने का अनिश्चितकालीन घेराव करने की चेतावनी दी थी.

किसान मोर्चा की अगुवाई में शुक्रवार की सुबह कुचामन कृषि मंडी परिसर में जिलेभर के साथ-साथ प्रदेश के कई इलाकों से भी किसान जमा हुए और किसान सभा का आयोजन किया गया. किसान सभा में पूर्व विधायक अमराराम, पेमाराम, कामरेड भगीरथ नेतड़, कामरेड भागीरथ यादव, कामरेड अब्बास खान, अर्जुन लोमरोड़ सहित कई किसान नेता मौजूद रहे. इस दौरान किसानों पर किए गए मुकदमे को वापस लेने के साथ-साथ कुचामन वृत्त अधिकारी मोटाराम बेनीवाल को भी कुचामन से हटाने की मांग की गई.

मुकदमा दर्ज करने को लेकर विरोध-प्रदर्शन

पढ़ें: सिरोहीः मंगलवार को हुई थी संदिग्ध हालत में युवक की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका...पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी

इसके बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों एसडीएम बाबू लाल जाट, तहसीलदार कुलदीप, डीडवाना वृत्ताधिकारी गोमाराम, कुचामन थानाधिकारी रामवीर के साथ संयुक्त किसान मोर्चा के प्रतिनिधियों की बैठक उपखंड अधिकारी कार्यालय में हुई, जिसमें वार्ता में रखी गई बातों पर सहमति बनी. किसानों ने थाने पहुंचकर, थाने के बाहर पड़ाव डाल दिया. किसान नेता भागीरथ यादव ने कहा कि जब तक मांगे नहीं मांगी जाती, तब तक धरने पर डटे रहेंगे. कॉमरेड पेमाराम ने कहा कि कुचामन थाने के बाहर शहादत के लिए भी तैयार हैं. कॉमरेड किशन पारीक ने कहा कि न हम लाठी से डरने वाले लोग हैं और न ही मुकदमों से. बाद में प्रशासन पुलिस और स्वयं किसान मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल के बीच वार्ता का दूसरा दौर चला और इस बार वार्ता कामयाब रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.