नागौर. जिले के ताऊसर के पास अतिक्रमण हटाने के बाद बेघर हुए बंजारा समाज के लोगों के पुनर्वास और अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर महापड़ाव शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. अब बंजारा समाज के लोगों का कहना है कि न्याय मिलने तक वह आंदोलन जारी रखेंगे. साथ ही आंदोलन तेज करने की भी चेतावनी दी है. वहीं ताऊसर गांव के मनोज बंजारा ने टंकी पर चढ़कर खुदकुशी करने तक कि चेतावनी दी है. उन्होंने अतिक्रमण हटाने के मामले में प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
वहीं महापड़ाव को देखते हुए नागौर के पशु प्रदर्शनी स्थल, कलेक्ट्रेट सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर भारी संख्या में पुलिस और एसटीएफ जवान तैनात किए गए हैं. कानून व्यवस्था के लिहाज से अजमेर संभागीय आयुक्त एल एन मीना और रेंज आईजी संजीव नार्जरी जिले में डेरा जमाए हुए हैं. पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं. फिलहाल, आंदोलनकारियों और सरकार के बीच सहमति बनती नहीं दिख रही है.
पढे़ं- बूंदी दौरे पर प्रभारी मंत्री खाचरियावास... कहा- राजस्थान में जल्द नजर आएगी पारदर्शिता
बता दें कि 25 अगस्त को प्रशासनिक अमले ने बंजारा बस्ती से अतिक्रमण हटाया था. अतिक्रमण हटाने के समय विवाद हो गया. वहीं विवाद में लोगों ने पथराव किया और पुलिस ने लाठियां भांजी. जानकारी के अनुसार इस घटनाक्रम में एक जेसीबी चालक की मौत हो गई थी. अब बंजारा समाज के लोगों के पुनर्वास, अधिकारियों को हटाने और अन्य मांगों को लेकर सांसद हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में बंजारा समाज के लोग महापड़ाव पर बैठे हैं.