ETV Bharat / state

Indian Idol में सबका दिल जीतने वाले सवाई भाट नागौर पहुंचे, कहा-मैं हारा जरूर हूं, वापस लौटूंगा

इंडियन आइडल में प्रतिभागी रह चुके सवाई भाट सोमवार को नागौर पहुंचे. जहां उन्होंने अपने दोस्तों और परिवार जनों से मुलाकात की. सवाई अपने एलिमेनेशन के बाद गृह जिला पहुंचे हैं. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैं हारा जरूर हूं लेकिन मैं वापस लौटूंगा.

Idian Idol Season 12, Sawai Bhatt
सवाई भाट नागौर पहुंचे
author img

By

Published : Jun 22, 2021, 12:35 PM IST

नागौर. इंडियन आइडल के सीजन 12 (Idian Idol Season 12) में अपने सिंगिग टैलेंट का लोहा मनवाने वाले सवाई भाट (Sawai Bhatt) नगौर पहुंचे हैं. सवाई ने इंडियन आइडल में राजस्थानी लोक संगीत से लोगों को दिल जीता है. हालांकि, 20 जून के एलिमेनेशन राउंड में वो शो से बाहर हो गए.

सोनी टीवी (Sony TV) रियलिटी शो से एलिमिनेट होने के बाद सवाई भाट सोमवार को अपने गृह जिले नागौर पहुंचे. जहां उनके ननिहाल डीडवाना में उनका भव्य स्वागत किया गया. मकराना के गच्छीपुरा के मूल निवासी सवाई का बचपन अपने ननिहाल डीडवाना में ही बीता है. डीडवाना में उन्होंने अपने बचपन के दोस्तों और परिवार जनों से भेंट की. इंडियन आइडल के कारण वो लंबे समय से व्यस्त थे. ऐसे में वो घर को बहुत मिस कर रहे थे. सवाई का कहना है कि उन्हें यहां बहुत मजा आ रहा है. दोस्तों और परिवार से मिलकर वो कुछ दिन बाद फिर लौट जाएंगे.

सवाई भाट नागौर पहुंचे

एलिमेनेशन के बाद बोले सवाई- 'मैं वापस लौटूंगा'

राजस्थानी लोक संगीत के जरिए इंडियन आइडल में सवाई ने जजों और दर्शकों दोनों का दिल जीता है. उनके एलिमिनेट होने के बाद (Sawai Bhatt's eviction) फैन्स और नागौर वासी मायूस हैं. इंडियन आइडल 12 का सवाई भाट का एलिमेशन अब तक का शॉकिंग एलिमिनेशन हुआ. उन्हें दर्शकों से सबसे कम वोट मिलने के कारण बाहर किया गया है.

यह भी पढ़ें. जोधपुरः सोनू सूद की मदद से हार्ट की सफल सर्जरी करवा कर घर लौटी 20 दिन की सोनू

एलिमेनेशन के दौरान मंच पर सवाई ने कहा कि मैं वापस लौटूंगा, मैं हारा जरूर हूं लेकिन मेरी संगीत साधना जारी रहेगी. डीडवाना में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मैं पूरे राजस्थान वासियों, संगीत प्रेमियों की दुआओं और परिवार जनों के आशीर्वाद से आगे बढ़ा हूं. आगे भी मेरा सफर जारी रहेगा.

नागौर. इंडियन आइडल के सीजन 12 (Idian Idol Season 12) में अपने सिंगिग टैलेंट का लोहा मनवाने वाले सवाई भाट (Sawai Bhatt) नगौर पहुंचे हैं. सवाई ने इंडियन आइडल में राजस्थानी लोक संगीत से लोगों को दिल जीता है. हालांकि, 20 जून के एलिमेनेशन राउंड में वो शो से बाहर हो गए.

सोनी टीवी (Sony TV) रियलिटी शो से एलिमिनेट होने के बाद सवाई भाट सोमवार को अपने गृह जिले नागौर पहुंचे. जहां उनके ननिहाल डीडवाना में उनका भव्य स्वागत किया गया. मकराना के गच्छीपुरा के मूल निवासी सवाई का बचपन अपने ननिहाल डीडवाना में ही बीता है. डीडवाना में उन्होंने अपने बचपन के दोस्तों और परिवार जनों से भेंट की. इंडियन आइडल के कारण वो लंबे समय से व्यस्त थे. ऐसे में वो घर को बहुत मिस कर रहे थे. सवाई का कहना है कि उन्हें यहां बहुत मजा आ रहा है. दोस्तों और परिवार से मिलकर वो कुछ दिन बाद फिर लौट जाएंगे.

सवाई भाट नागौर पहुंचे

एलिमेनेशन के बाद बोले सवाई- 'मैं वापस लौटूंगा'

राजस्थानी लोक संगीत के जरिए इंडियन आइडल में सवाई ने जजों और दर्शकों दोनों का दिल जीता है. उनके एलिमिनेट होने के बाद (Sawai Bhatt's eviction) फैन्स और नागौर वासी मायूस हैं. इंडियन आइडल 12 का सवाई भाट का एलिमेशन अब तक का शॉकिंग एलिमिनेशन हुआ. उन्हें दर्शकों से सबसे कम वोट मिलने के कारण बाहर किया गया है.

यह भी पढ़ें. जोधपुरः सोनू सूद की मदद से हार्ट की सफल सर्जरी करवा कर घर लौटी 20 दिन की सोनू

एलिमेनेशन के दौरान मंच पर सवाई ने कहा कि मैं वापस लौटूंगा, मैं हारा जरूर हूं लेकिन मेरी संगीत साधना जारी रहेगी. डीडवाना में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मैं पूरे राजस्थान वासियों, संगीत प्रेमियों की दुआओं और परिवार जनों के आशीर्वाद से आगे बढ़ा हूं. आगे भी मेरा सफर जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.