ETV Bharat / state

नागौर : 306 ग्राम पंचायत चुनाव की तैयारियों की समीक्षा, 6 पंचायत समिति में वापस निकलेगी लॉटरी - राजस्थान पंचायत चुनाव 2020

राजस्थान सरकार के ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग ने प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर और उपखंड अधिकारी को निर्देश जारी किया. इसमेx आगामी 5 फरवरी तक पंचायती राज संस्थाओं के वार्ड का गठन और आम चुनाव 2020 में आरक्षण व्यवस्था को निर्धारित करने के निर्देश दिए.

nagaur news, panchayt election nagaur,  नागौर न्यूज,  ग्राम पंचायत चुनाव नागौर
ग्राम पंचायत चुनाव की समीक्षा
author img

By

Published : Jan 30, 2020, 12:18 PM IST

नागौर. राजस्थान सरकार के ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग ने प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर और उपखंड अधिकारी को निर्देश जारी किया है.

ग्राम पंचायत चुनाव की समीक्षा

नागौर जिले में अब 306 ग्राम पंचायतों में आने वाले वक्त में चुनाव होंगे. साथ ही 6 पंचायत समितियों में लॉटरी दोबारा भी निकाली जा सकती है.

यह भी पढ़ें : जयपुर: हिट हुई हाउसिंग बोर्ड की प्लानिंग, हर सप्ताह मिल रहा करोड़ों का राजस्व

परिसीमन और पूर्णगठन के बाद नागौर जिले में अब 15 पंचायत समितियां बन गई हैं. वहीं ग्राम पंचायतों की संख्या 500 हो चुकी है.

नागौर जिले की 6 पंचायत समिति - मेड़ता, रिया, भौरुंदा, गाना, परबतसर और डीडवाना की ग्राम पंचायतों में लॉटरी वापस निकलना भी लगभग तय माना जा रहा है. जबकि 3 पंचायत समिति - कुचामन, मकराना और खींवसर में ग्राम पंचायतों की लॉटरी निकालने के लिए सरकार से मार्गदर्शन मांगा गया है.

प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव को लेकर हाईकोर्ट द्वारा 13 दिसंबर को दिए गए निर्णय के विरुद्ध राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर की थी. 24 जनवरी को पारित निर्णय की पालना में राज्य सरकार के ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग ने प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर उपखंड अधिकारी को निर्देश जारी किए. इसमें आगामी 5 फरवरी तक आरक्षण निर्धारित करने की लॉटरी प्रक्रिया को पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं.

नागौर जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार यादव ने बताया कि इसके बाद 27 जनवरी को दोबारा आदेश जारी करके ग्राम पंचायतों के वार्ड पंच, सरपंच और पंचायत समिति सदस्य जिला परिषद के सदस्य के वार्ड के आरक्षण व्यवस्था को लेकर दिशा निर्देश जारी किया गया. 12 दिसंबर को जारी अधिसूचना के अनुसार खींवसर पंचायत समिति में लालाप नवीन ग्राम पंचायत बनाई गई है. इसी प्रकार मेड़ता में आकेली ए, डेगाना में किरर्ढ़ चूवा, सारसडा, भौरुंदा में गोल ग्राम पंचायत बनाई गई है.

जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार यादव ने बताया कि मेड़ता, रिया भौरुंदा और डेगाना पंचायत समितियों का पूर्नगठन हुआ या नवसृजन होने के कारण यहां पंचायत समिति सदस्य के वार्ड के आरक्षण निर्धारित करने की लॉटरी वापस निकाली जाएगी. इसी प्रकार पंचायत समिति के नवसृजन और पूर्णगठन के कारण पंचायत समिति के नए वार्ड बने हैं या क्रम हुए तो संपूर्ण पंचायत समिति के वार्ड के आरक्षण का पूर्ण निर्धारण होगा. किंतु पुनर्गठन के कारण पूर्व में निर्धारित आरक्षण प्रभावित नहीं होता तो आरक्षण देने की आवश्यकता नहीं है.

नागौर. राजस्थान सरकार के ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग ने प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर और उपखंड अधिकारी को निर्देश जारी किया है.

ग्राम पंचायत चुनाव की समीक्षा

नागौर जिले में अब 306 ग्राम पंचायतों में आने वाले वक्त में चुनाव होंगे. साथ ही 6 पंचायत समितियों में लॉटरी दोबारा भी निकाली जा सकती है.

यह भी पढ़ें : जयपुर: हिट हुई हाउसिंग बोर्ड की प्लानिंग, हर सप्ताह मिल रहा करोड़ों का राजस्व

परिसीमन और पूर्णगठन के बाद नागौर जिले में अब 15 पंचायत समितियां बन गई हैं. वहीं ग्राम पंचायतों की संख्या 500 हो चुकी है.

नागौर जिले की 6 पंचायत समिति - मेड़ता, रिया, भौरुंदा, गाना, परबतसर और डीडवाना की ग्राम पंचायतों में लॉटरी वापस निकलना भी लगभग तय माना जा रहा है. जबकि 3 पंचायत समिति - कुचामन, मकराना और खींवसर में ग्राम पंचायतों की लॉटरी निकालने के लिए सरकार से मार्गदर्शन मांगा गया है.

प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव को लेकर हाईकोर्ट द्वारा 13 दिसंबर को दिए गए निर्णय के विरुद्ध राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर की थी. 24 जनवरी को पारित निर्णय की पालना में राज्य सरकार के ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग ने प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर उपखंड अधिकारी को निर्देश जारी किए. इसमें आगामी 5 फरवरी तक आरक्षण निर्धारित करने की लॉटरी प्रक्रिया को पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं.

नागौर जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार यादव ने बताया कि इसके बाद 27 जनवरी को दोबारा आदेश जारी करके ग्राम पंचायतों के वार्ड पंच, सरपंच और पंचायत समिति सदस्य जिला परिषद के सदस्य के वार्ड के आरक्षण व्यवस्था को लेकर दिशा निर्देश जारी किया गया. 12 दिसंबर को जारी अधिसूचना के अनुसार खींवसर पंचायत समिति में लालाप नवीन ग्राम पंचायत बनाई गई है. इसी प्रकार मेड़ता में आकेली ए, डेगाना में किरर्ढ़ चूवा, सारसडा, भौरुंदा में गोल ग्राम पंचायत बनाई गई है.

जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार यादव ने बताया कि मेड़ता, रिया भौरुंदा और डेगाना पंचायत समितियों का पूर्नगठन हुआ या नवसृजन होने के कारण यहां पंचायत समिति सदस्य के वार्ड के आरक्षण निर्धारित करने की लॉटरी वापस निकाली जाएगी. इसी प्रकार पंचायत समिति के नवसृजन और पूर्णगठन के कारण पंचायत समिति के नए वार्ड बने हैं या क्रम हुए तो संपूर्ण पंचायत समिति के वार्ड के आरक्षण का पूर्ण निर्धारण होगा. किंतु पुनर्गठन के कारण पूर्व में निर्धारित आरक्षण प्रभावित नहीं होता तो आरक्षण देने की आवश्यकता नहीं है.

Intro:306 ग्राम पंचायतों चुनाव की तैयारियां की समीक्षा
छह पंचायत समितियों में लॉटरी वापस निकलेगी
कुचामन मकराना खींवसर के लिए सरकार से मांगा मार्गदर्शन
नागौर जिले की 4 पंचायत समितियों के वार्ड की भी लॉटरी दोबारा निकल सकती है।

राजस्थान राजस्थान सरकार के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग ने प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर एवं उपखंड अधिकारी को निर्देश जारी कर आगामी 5 फरवरी तक पंचायती राज संस्थाओं के वार्ड का गठन एवं आम चुनाव 2020 में आरक्षण व्यवस्था निर्धारित करने के लिए लॉटरी प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए थे । जिसके तहत नागौर जिले में अब 306 ग्राम पंचायतों में आने वाले वक्त में चुनाव होंगे । छह पंचायत समितियों में लॉटरी दुबारा निकल सकती है ।


Body:परिसीमन एवं पूर्णगठन के बाद नागौर जिले में अब 15 पंचायत समितियों बन गई है । वहीं ग्राम पंचायतों की संख्या 500 हो चुकी है। नागौर जिले की छह पंचायत समिति मेड़ता, रिया, भौरुंदा, डेगाना, परबतसर, डीडवाना की ग्राम पंचायतों में लॉटरी वापस निकलना लगभग तय माना जा रहा है ।
जबकि तीन पंचायत समिति कुचामन मकराना खींवसर में ग्राम पंचायतों की लॉटरी निकल निकालने के लिए सरकार से मार्गदर्शन मांगा गया ।

गौरतलब है कि प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव को लेकर हाईकोर्ट द्वारा 13 दिसंबर को दिए गए निर्णय के विरुद्ध राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर की थी ।

24 जनवरी को पारित निर्णय की पालना में राज्य सरकार के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग ने प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर उपखंड अधिकारी को निर्देश जारी करते हुए आगामी 5 फरवरी तक आरक्षण निर्धारित करने की लॉटरी प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए गए थे।

नागौर जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार यादव ने बताया कि इसके बाद 27 जनवरी को दोबारा आदेश जारी करके ग्राम पंचायतों के वार्ड पंच सरपंच एवं पंचायत समिति सदस्य जिला परिषद के सदस्य के वार्ड के आरक्षण व्यवस्था को लेकर दिशा निर्देश जारी किया गया 12 दिसंबर को जारी अधिसूचना के अनुसार खींवसर पंचायत समिति में लालाप नवीन ग्राम पंचायत बनाई गई है इसी प्रकार मेड़ता में आकेली ए, डेगाना में किरर्ढ़ चूवा, सारसडा, भौरुंदा में गोल ग्राम पंचायत बनाई गई है।

जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार यादव ने बताया कि मेड़ता , रिया भौरुंदा, डेगाना पंचायत समितियों के पूनगठन हुआ,या नवसृजन होने के चलते यहां पंचायत समिति सदस्य के वार्ड के आरक्षण निर्धारित करने की लॉटरी वापस निकाली जाएगी ।


Conclusion:इसी प्रकार पंचायत समिति के नवसृजन एवं पूर्णगठन के कारण पंचायत समिति के नए वार्ड बने हैं या क्रम हुए तो संपूर्ण पंचायत समिति के वार्ड की आरक्षण पूर्ण निर्धारण करना है । किंतु पुनर्गठन के कारण पूर्व में निर्धारित आरक्षण प्रभावित नहीं होता तो आरक्षण देने की आवश्यकता नहीं है ।

बाइट दिनेश कुमार यादव जिला निर्वाचन अधिकारी नागौर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.