नागौर. जिला प्रभारी मंत्री व राजस्थान सरकार में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी गुरुवार को मकराना दौरे पर रहे. उन्होंने मंगलाना रोड स्थित गोपाल गौशाला की भूमि पर पहुंचकर सभा स्थल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. शनिवार 13 फरवरी को राहुल गांधी यहां किसान सभा को संबोधित करेंगे. मंत्री चौधरी ने सभा आयोजन को लेकर अधिकारियों व कांग्रेस जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
हरीश चौधरी ने कहा कि किसानों के हित के लिए हमारे नेता ने जो संघर्ष शुरू किया है उस संघर्ष को अंत तक जारी रखने में हमें भागीदार बनना है. मकराना में राहुल गांधी का किसान सम्मेलन देश के लिए एक मिसाल कायम करेगा. मकराना से जो किसानों की आवाज उठेगी वो देशभर में गूंजगी. उन्होंने किसानों के ऋण माफी को लेकर कहा कि राज्य सरकार ने कोऑपरेटिव बैंक व भूमि विकास बैंक के ऋण माफ किए हैं, जबकि भारत सरकार किसानों के प्रति क्या सोच रखती है यह पूरी दुनिया जान रही है.
चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस तैनात
राहुल गांधी के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के इंतजाम चाक चौबंद होंगे. पुलिस के आलाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया. जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने उपखंड कार्यालय में अधिकारियों की एक बैठक लेकर सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. पुलिस अधीक्षक धनकड़ ने बताया कि रैली एवं सभा में आने वाले नेताओं, मंत्री व जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा के लिए मापदंडों के अनुरूप पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे.