ETV Bharat / state

अतिक्रमण को लेकर एक्शन मोड में राजस्थान मुस्लिम वक्फ बोर्ड के चेयरमैन, रविवार को नागौर का करेंगे दौरा

राजस्थान मुस्लिम वक्फ बोर्ड के चेयरमैन खानू खान बुधवाली रविवार को नागौर दौरे पर रहेंगे. इन दिनों खानू खान बुधवाली अतिक्रमण को लेकर सख्त कार्रवाई कर रहे हैं. इसके मद्देनजर उनका नागौर जिले का दौरा भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

वक्फ बोर्ड के चेयरमैन, Rajasthan News
राजस्थान मुस्लिम वक्फ बोर्ड के चेयरमैन खानू खान बुधवाली रविवार को नागौर का करेंगे दौरा
author img

By

Published : Jul 12, 2020, 12:08 AM IST

जयपुर. राजस्थान मुस्लिम वक्फ बोर्ड के चेयरमैन खानू खान बुधवाली अतिक्रमण को लेकर एक्शन मोड में है और अतिक्रमण को लेकर वो अलग-अलग जिलों का दौरे कर रहे हैं. रविवार को खानू खान बुधवाली नागौर दौरे पर रहेंगे.

राजस्थान मुस्लिम वक्फ बोर्ड के चेयरमैन खानू खान बुधवाली रविवार को नागौर का करेंगे दौरा

इन दिनों खानू खान बुधवाली अतिक्रमण को लेकर सख्त कार्रवाई कर रहे हैं. इसके मद्देनजर उनका नागौर जिले का दौरा भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. राजस्थान वक्फ बोर्ड के चेयरमैन खानू खान बुधवाली ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुझे अहम जिम्मेदारी दी है. मेरा भी ये धर्म बनता है कि जिम्मेदारी सही तरीके से निभाऊं.

पढ़ें: SPECIAL: ऑनलाइन क्लास किसी के लिए सपना, तो किसी के स्वास्थ्य पर भारी

खानू खान बुधवाली ने कहा कि चेयरमैन बनने के बाद रविवार को मेरा पहला नागौर दौरा रहेगा. नागौर जिले में सबसे पहले मेड़ता सिटी में जाने का मेरा कार्यक्रम रहेगा. यहां पर जामा मस्जिद, एक दरगाह और कब्रिस्तान का निरीक्षण करने के बाद जामा मस्जिद में ही जनसुनवाई की जाएगी. मेड़ता में हैदराबाद वालों की दरगाह है, जिस पर गद्दीनशीन बैठा है. वो कब्जा करके बैठा हुआ है. इस पूरे मामले की जांच की जाएगी और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें: नागौरः सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर उड़ी धज्जियां, बिना मास्क सब्जी मंडी पहुंचे लोग

खानू खान बुधवाली ने बताया कि नागौर शहर में भी कई दरगाह हैं. मेड़ता के बाद इन दरगाह की बेशकीमती जमीन का भी निरीक्षण किया जाएगा और सर्किट हाउस में जन सुनवाई होगी. मुख्य बाजार में वक्फ बोर्ड की दुकानें हैं और कॉम्प्लेक्स हैं. उन दुकानों को लेकर भी बहुत सी शिकायतें हमें मिल रही हैं. उस मामले को भी देखा जाएगा. इसके अलावा हॉस्टल सहित कुछ अन्य मामले भी हैं, सभी जगहों का निरीक्षण किया जाएगा. निरीक्षण के बाद जो भी सही फैसला होगा, वो लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि नागौर के रोल गांव का दौरा कर रोल की दरगाह का निरीक्षण किया जाएगा. इसके अलावा खानू खान बुधवाली ने एक बड़ी बात भी कही. उन्होंने कहा कि अगर नागौर की आवाम साथ दें तो नागौर शहर में कौम के लिए एक एजुकेशन हब भी बन सकता है.

बता दें कि वक्फ जायदाद को लेकर पिछले कुछ दिनों से राजस्थान वक्फ बोर्ड के चेयरमैन डॉ. खानू खान बुधवाली काफी ज्यादा सख्त नजर आ रहे हैं और एक के बाद एक कार्रवाई लगातार कर रहे हैं. उनके एक्शन को देखते हुए लगता है कि आने वाले दिनों में वो कई अहम फैसले लेने वाले हैं.

जयपुर. राजस्थान मुस्लिम वक्फ बोर्ड के चेयरमैन खानू खान बुधवाली अतिक्रमण को लेकर एक्शन मोड में है और अतिक्रमण को लेकर वो अलग-अलग जिलों का दौरे कर रहे हैं. रविवार को खानू खान बुधवाली नागौर दौरे पर रहेंगे.

राजस्थान मुस्लिम वक्फ बोर्ड के चेयरमैन खानू खान बुधवाली रविवार को नागौर का करेंगे दौरा

इन दिनों खानू खान बुधवाली अतिक्रमण को लेकर सख्त कार्रवाई कर रहे हैं. इसके मद्देनजर उनका नागौर जिले का दौरा भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. राजस्थान वक्फ बोर्ड के चेयरमैन खानू खान बुधवाली ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुझे अहम जिम्मेदारी दी है. मेरा भी ये धर्म बनता है कि जिम्मेदारी सही तरीके से निभाऊं.

पढ़ें: SPECIAL: ऑनलाइन क्लास किसी के लिए सपना, तो किसी के स्वास्थ्य पर भारी

खानू खान बुधवाली ने कहा कि चेयरमैन बनने के बाद रविवार को मेरा पहला नागौर दौरा रहेगा. नागौर जिले में सबसे पहले मेड़ता सिटी में जाने का मेरा कार्यक्रम रहेगा. यहां पर जामा मस्जिद, एक दरगाह और कब्रिस्तान का निरीक्षण करने के बाद जामा मस्जिद में ही जनसुनवाई की जाएगी. मेड़ता में हैदराबाद वालों की दरगाह है, जिस पर गद्दीनशीन बैठा है. वो कब्जा करके बैठा हुआ है. इस पूरे मामले की जांच की जाएगी और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें: नागौरः सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर उड़ी धज्जियां, बिना मास्क सब्जी मंडी पहुंचे लोग

खानू खान बुधवाली ने बताया कि नागौर शहर में भी कई दरगाह हैं. मेड़ता के बाद इन दरगाह की बेशकीमती जमीन का भी निरीक्षण किया जाएगा और सर्किट हाउस में जन सुनवाई होगी. मुख्य बाजार में वक्फ बोर्ड की दुकानें हैं और कॉम्प्लेक्स हैं. उन दुकानों को लेकर भी बहुत सी शिकायतें हमें मिल रही हैं. उस मामले को भी देखा जाएगा. इसके अलावा हॉस्टल सहित कुछ अन्य मामले भी हैं, सभी जगहों का निरीक्षण किया जाएगा. निरीक्षण के बाद जो भी सही फैसला होगा, वो लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि नागौर के रोल गांव का दौरा कर रोल की दरगाह का निरीक्षण किया जाएगा. इसके अलावा खानू खान बुधवाली ने एक बड़ी बात भी कही. उन्होंने कहा कि अगर नागौर की आवाम साथ दें तो नागौर शहर में कौम के लिए एक एजुकेशन हब भी बन सकता है.

बता दें कि वक्फ जायदाद को लेकर पिछले कुछ दिनों से राजस्थान वक्फ बोर्ड के चेयरमैन डॉ. खानू खान बुधवाली काफी ज्यादा सख्त नजर आ रहे हैं और एक के बाद एक कार्रवाई लगातार कर रहे हैं. उनके एक्शन को देखते हुए लगता है कि आने वाले दिनों में वो कई अहम फैसले लेने वाले हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.