ETV Bharat / state

Breaking News...झुंझुनूं में एक और कोरोना पॉजिटव मिलने की सूचना

कोरोना का कहर
rajasthan breaking news update
author img

By

Published : Mar 29, 2020, 8:56 AM IST

Updated : Mar 29, 2020, 3:02 PM IST

07:29 March 29

rajasthan breaking news update

झुंझुनूं @ 2.10 PM

  • झुंझुनूं में एक और कोरोना पॉजिटव मिलने की सूचना
  • अब झुंझुनूं में हो गये 7 कोरोना पॉजिटिव के मरीज
  • झुंझुनूं से 21 साल का युवक पॉजिटिव
  • 18 मार्च को फिलीपींस से लौटा था युवक

जयपुर @ 1.40 PM  

  • कोरोना के इलाज को लेकर नई व्यवस्था
  • अब मेडिकल कॉलेज के अस्पतालों में ही होगा कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज
  • प्रदेश के छह मेडिकल कॉलेज किए गए जिलेवार इलाज के लिए अधिकृत
  • जयपुर, अलवर, सीकर, झुंझुनू, दौसा, अजमेर, नागौर, टोंक, भरतपुर, करौली, सवाई माधोपुर और धौलपुर जिले को किया गया अधिकृत
  • इन जिलों के मरीजों को SMS मेडिकल कॉलेज के लिए किया अधिकृत
  • जोधपुर पाली जालौर सिरोही बाड़मेर जैसलमेर के मरीजों को डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज जोधपुर में किया जाएगा शिफ्ट
  • आरएनटी मेडिकल कॉलेज उदयपुर से जोड़े गए 6 जिले
  • उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, जिले किये गए कनेक्ट

जयपुर @ 1.00 PM

  • कोरोना के कहर के बीच पलायन कर रहे मजदूरों से राज्यपाल कलराज मिश्र की अपील
  • ना करें अपने गांव और घर की ओर पलायन, जहां हैं वहीं रुक जाएं आप
  • कहा- पलायन करके आप कोरोना संक्रमण को फैलाने का करेंगे काम
  • गांव और घर तक कोरोना के संक्रमण को फैलाने में रहेगी आपकी भूमिका, इसलिए पलायन से बचें
  • राज्यपाल ने कहा- सरकार करेगी ऐसे मजदूरों की पूरी मदद, नहीं होने दी जाएगी कोई तकलीफ
  • कहा- हेल्पलाइन नंबर पर करें फोन या स्थानीय पुलिस या जनप्रतिनिधियों को दें जानकारी

जयपुर @ 1.00 PM

  • परिवहन विभाग के निर्देश पर प्राइवेट बसें भी संचालित की
  • अपने घरों की ओर जाने के लिए लोगों के लिए बसें संचालित
  • कल भीड़ ज्यादा होने से रोडवेज बसों की संख्या कम पड़ी
  • आज करीब 100 प्राइवेट बसे भी संचालित हुई
  • जयपुर आरटीओ राजेंद्र वर्मा ने कहा
  • यात्रियों को छोड़ने के बाद वाहन चालक परिचालक की कोरोना वायरस जांच करवाना अनिवार्य

जयपुर @ 12.22 PM

  • डीजीपी भूपेंद्र सिंह पहुंचे बड़ी चौपड़
  • कर्फ्यू के दौरान स्थितियों का लिया जायजा
  • पुलिस के अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
  • किसी भी व्यक्ति को परेशानी ना हो इसके दिए निर्देश
  • साथ ही कोरोना वारियर्स के साथ भी डीजीपी ने की बातचीत
  • लोगों की हर संभव मदद का दिया आश्वासन
  • कहा- ये हालात ऐसे हैं जिसमें सबको मिलकर लड़ाई लड़नी है
  • कर्फ्यू के दौरान लोग भी अपनी जिम्मेदारियों का कर रहे हैं पालन
  • लोगों की समस्या के समाधान के लिए पुलिस प्रशासन है हमेशा उनके साथ

भीलवाड़ा @ 10.37 PM

  • भीलवाड़ा में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़कर  24 से  25 हुआ
  • पॉजिटिव का यह मामला भी बांगड़ हॉस्पिटल में उपचार के लिए पहुंची एक महिला का सामने आया है
  • हृदय रोग से पीड़ित यह महिला एंजियोग्राफी कराने गई थी
  • प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 55 हुई इनमें सर्वाधिक 25 भीलवाड़ा से है

बांसवाड़ा @ 10.23 AM

  • जिला प्रशासन ने ली राहत की सांस
  • जहरीला पदार्थ खाने से भर्ती कराई गई महिला की रिपोर्ट नेगेटिव निकली
  • आसपुर के कोरोनावायरस पॉजिटिव पिता-पुत्र के आइसोलेशन में शिफ्ट करने के लिए काम ली गई एंबुलेंस में लाया गया था हॉस्पिटल
  • डूंगरपुर प्रशासन की सूचना पर मचा हड़कंप
  • नर्सिंग कर्मियों और डॉक्टरों को किया गया आइसोलेट
  • देर रात महिला की रिपोर्ट आई नेगेटिव

जयपुर @ 8.53 PM

  • कोरोना काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे मन की बात
  • कोरोनावायरस संक्रमण के चलते प्रदेश में सामूहिक रूप से नहीं सुनेंगे भाजपा कार्यकर्ता मन की बात
  • अपने निवास पर एकांत में सुनेंगे मन की बात
  • सोशल डिस्टेंसिंग करेंगे पूरा ध्यान
  • भाजपा मुख्यालय में भी आईटी सेल नहीं करेगा कोई आयोजन
  • फेसबुक लाइव के जरिए आईटी सेल मन की बात को करेगा आगे प्रसारित

नागौर @ 8.20 AM  

  • चिकित्सा विभाग में भेजे चार सैंपल
  • अब तक कोविड संक्रमित 16 मरीजों की रिपोर्ट आ चुकी है नेगेटिव
  • जिला चिकित्सालय से जयपुर भेजे थे सैम्पल
  • होम आइसोलेशन में 63 का उपचार जारी
  • अन्य राज्यों से आए नागौर जिले के 912 जने होम आइसोलेशन में
  • चिकित्सालय मे बनें आइसोलेशन मे 11 भर्ती

07:29 March 29

rajasthan breaking news update

झुंझुनूं @ 2.10 PM

  • झुंझुनूं में एक और कोरोना पॉजिटव मिलने की सूचना
  • अब झुंझुनूं में हो गये 7 कोरोना पॉजिटिव के मरीज
  • झुंझुनूं से 21 साल का युवक पॉजिटिव
  • 18 मार्च को फिलीपींस से लौटा था युवक

जयपुर @ 1.40 PM  

  • कोरोना के इलाज को लेकर नई व्यवस्था
  • अब मेडिकल कॉलेज के अस्पतालों में ही होगा कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज
  • प्रदेश के छह मेडिकल कॉलेज किए गए जिलेवार इलाज के लिए अधिकृत
  • जयपुर, अलवर, सीकर, झुंझुनू, दौसा, अजमेर, नागौर, टोंक, भरतपुर, करौली, सवाई माधोपुर और धौलपुर जिले को किया गया अधिकृत
  • इन जिलों के मरीजों को SMS मेडिकल कॉलेज के लिए किया अधिकृत
  • जोधपुर पाली जालौर सिरोही बाड़मेर जैसलमेर के मरीजों को डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज जोधपुर में किया जाएगा शिफ्ट
  • आरएनटी मेडिकल कॉलेज उदयपुर से जोड़े गए 6 जिले
  • उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, जिले किये गए कनेक्ट

जयपुर @ 1.00 PM

  • कोरोना के कहर के बीच पलायन कर रहे मजदूरों से राज्यपाल कलराज मिश्र की अपील
  • ना करें अपने गांव और घर की ओर पलायन, जहां हैं वहीं रुक जाएं आप
  • कहा- पलायन करके आप कोरोना संक्रमण को फैलाने का करेंगे काम
  • गांव और घर तक कोरोना के संक्रमण को फैलाने में रहेगी आपकी भूमिका, इसलिए पलायन से बचें
  • राज्यपाल ने कहा- सरकार करेगी ऐसे मजदूरों की पूरी मदद, नहीं होने दी जाएगी कोई तकलीफ
  • कहा- हेल्पलाइन नंबर पर करें फोन या स्थानीय पुलिस या जनप्रतिनिधियों को दें जानकारी

जयपुर @ 1.00 PM

  • परिवहन विभाग के निर्देश पर प्राइवेट बसें भी संचालित की
  • अपने घरों की ओर जाने के लिए लोगों के लिए बसें संचालित
  • कल भीड़ ज्यादा होने से रोडवेज बसों की संख्या कम पड़ी
  • आज करीब 100 प्राइवेट बसे भी संचालित हुई
  • जयपुर आरटीओ राजेंद्र वर्मा ने कहा
  • यात्रियों को छोड़ने के बाद वाहन चालक परिचालक की कोरोना वायरस जांच करवाना अनिवार्य

जयपुर @ 12.22 PM

  • डीजीपी भूपेंद्र सिंह पहुंचे बड़ी चौपड़
  • कर्फ्यू के दौरान स्थितियों का लिया जायजा
  • पुलिस के अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
  • किसी भी व्यक्ति को परेशानी ना हो इसके दिए निर्देश
  • साथ ही कोरोना वारियर्स के साथ भी डीजीपी ने की बातचीत
  • लोगों की हर संभव मदद का दिया आश्वासन
  • कहा- ये हालात ऐसे हैं जिसमें सबको मिलकर लड़ाई लड़नी है
  • कर्फ्यू के दौरान लोग भी अपनी जिम्मेदारियों का कर रहे हैं पालन
  • लोगों की समस्या के समाधान के लिए पुलिस प्रशासन है हमेशा उनके साथ

भीलवाड़ा @ 10.37 PM

  • भीलवाड़ा में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़कर  24 से  25 हुआ
  • पॉजिटिव का यह मामला भी बांगड़ हॉस्पिटल में उपचार के लिए पहुंची एक महिला का सामने आया है
  • हृदय रोग से पीड़ित यह महिला एंजियोग्राफी कराने गई थी
  • प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 55 हुई इनमें सर्वाधिक 25 भीलवाड़ा से है

बांसवाड़ा @ 10.23 AM

  • जिला प्रशासन ने ली राहत की सांस
  • जहरीला पदार्थ खाने से भर्ती कराई गई महिला की रिपोर्ट नेगेटिव निकली
  • आसपुर के कोरोनावायरस पॉजिटिव पिता-पुत्र के आइसोलेशन में शिफ्ट करने के लिए काम ली गई एंबुलेंस में लाया गया था हॉस्पिटल
  • डूंगरपुर प्रशासन की सूचना पर मचा हड़कंप
  • नर्सिंग कर्मियों और डॉक्टरों को किया गया आइसोलेट
  • देर रात महिला की रिपोर्ट आई नेगेटिव

जयपुर @ 8.53 PM

  • कोरोना काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे मन की बात
  • कोरोनावायरस संक्रमण के चलते प्रदेश में सामूहिक रूप से नहीं सुनेंगे भाजपा कार्यकर्ता मन की बात
  • अपने निवास पर एकांत में सुनेंगे मन की बात
  • सोशल डिस्टेंसिंग करेंगे पूरा ध्यान
  • भाजपा मुख्यालय में भी आईटी सेल नहीं करेगा कोई आयोजन
  • फेसबुक लाइव के जरिए आईटी सेल मन की बात को करेगा आगे प्रसारित

नागौर @ 8.20 AM  

  • चिकित्सा विभाग में भेजे चार सैंपल
  • अब तक कोविड संक्रमित 16 मरीजों की रिपोर्ट आ चुकी है नेगेटिव
  • जिला चिकित्सालय से जयपुर भेजे थे सैम्पल
  • होम आइसोलेशन में 63 का उपचार जारी
  • अन्य राज्यों से आए नागौर जिले के 912 जने होम आइसोलेशन में
  • चिकित्सालय मे बनें आइसोलेशन मे 11 भर्ती
Last Updated : Mar 29, 2020, 3:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.