ETV Bharat / state

राहुल गांधी का नागौर दौरा : राजस्व मंत्री ने कहा- भाजपाराज में सिर्फ नारा रह गया 'जय जवान, जय किसान'

कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को मकराना में किसान संवाद सभा को संबोधित करेंगे. जिसकी तैयारियां जोरों पर हैं. शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित हुई. जिसमें प्रदेश के राजस्व एवं नागौर जिला प्रभारी मंत्री हरीश चौधरी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा.

Rahul Gandhi's visit to Nagaur,  Revenue Minister Harish Chaudhary Nagaur, Rahul Gandhi in Nagaur, Rahul Gandhi's program in Nagaur, Farmer movement Rahul Gandhi visits Rajasthan
राहुल गांधी का नागौर दौरा, पुलिस सतर्क
author img

By

Published : Feb 12, 2021, 11:10 PM IST

नागौर. प्रदेश के राजस्व एवं नागौर जिला प्रभारी मंत्री हरीश चौधरी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नागौर दौरे के मद्देनजर तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश को आजादी दिलवाने वाले आंदोलनकारी, क्रांतिकारी और शहीदों ने ये अंदाजा भी नहीं लगाया होगा कि देश के हालात ऐसे हो जाएंगे.

राहुल गांधी का नागौर दौरा

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि देश के जवान शहीद हो रहे हैं भाजपा उनपर भी राजनीति कर रही है. सरकार केवल अपने पूंजीपति मित्रों को फायदा पहुचाने में लगी हैं. उन्होंने कहा कि ये सरकार किसान विरोधी सरकार हैं. जिस किसान के दम सरकार बनाई उनके लिए प्रधानमंत्री के पास एक सेकंड भी नहीं हैं. कई दिनों से किसान दिल्ली की सीमाओं पर अपने हक के लिए आंदोलन कर रहे हैं और सरकार को ये सब आतंकवादी, नक्सली, खालिस्तानी लग रहे हैं.

Rahul Gandhi's visit to Nagaur,  Revenue Minister Harish Chaudhary Nagaur, Rahul Gandhi in Nagaur, Rahul Gandhi's program in Nagaur, Farmer movement Rahul Gandhi visits Rajasthan
राहुल गांधी का नागौर दौरा, पांडाल तैयार

उन्होंने 26 जनवरी की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि लालकिले पर पहुंचने वाला गुट भाजपाई था. उनका नेता दीप सिध्दु कौन हैं सब जानते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी व राहुल गांधी किसान के समर्थन में लगातार विरोध कर रहे हैं. कांग्रेस हमेशा ही किसान के साथ खड़ी थी और रहेगी. उन्होंने आमजन से किसान सभा मे अधिक से अधिक आने का आह्वान किया.

Rahul Gandhi's visit to Nagaur,  Revenue Minister Harish Chaudhary Nagaur, Rahul Gandhi in Nagaur, Rahul Gandhi's program in Nagaur, Farmer movement Rahul Gandhi visits Rajasthan
राहुल गांधी का नागौर दौरा, पुलिस सतर्क

पढ़ें- राहुल जी को भी गंगा स्नान कर लेना चाहिए, पाप कटेंगे : गजेंद्र सिंह शेखावत

राहुल गांधी तेजाजी मंदिर में करेंगे दर्शन

किसानों के समर्थन में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को नागौर जिले के परबतसर और मकराना में एक दिवसीय दौरा करेंगे. 13 फरवरी को सूरतगढ़ से वे किशनगढ़ पहुंचेंगे. जहां से सुरसुरा में तेजाजी मंदिर के दर्शन करेंगे. फिर परबतसर मे ट्रैक्टर मार्च और मकराना में किसान सभा को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. रघु शर्मा सहित कई मंत्री पार्टी से जुडे पदाधिकारी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.

मकराना में करेंगे महापंचायत

मकराना में राहुल गांधी किसान महापंचायत करेंगे. राहुल गांधी के दौरे के तैयारियों को लेकर प्रदेश प्रभारी अजय माकन और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा दौरा कर चुके हैं. राहुल गांधी के दौरे की तैयारियों का जायजा प्रभारी मंत्री हरीश चौधरी और जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन और उप मुख्य सचेतक महेन्द्र चौधरी ले रहे हैं. किसान सभा को लेकर जिले के सभी कांग्रेसी विधायकों से स्थानीय कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करके अधिक से अधिक पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं.

राहुल के दौरे को लेकर पुलिस अलर्ट

राहुल गांधी के दौरे के मद्देनजर नागौर पुलिस ने तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं. एसपी श्वेता धनखड़ ने मकराना थाना परिसर मे पुलिस अधिकरियों की बैठक लेकर विशेष दिशा निदेश दिए गए हैं. राहुल गांधी के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार, 13 फरवरी को जिले के मकराना शहर आएंगे. मुख्यमंत्री गहलोत यहां कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी की मकराना में शनिवार की अपरान्ह तीन बजे आयोजित होने वाली किसान महापंचायत में शिरकत करेंगे.

मुख्यमंत्री 3 बजे पहुंचेंगे मकराना

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार की दोपहर एक बजकर 40 मिनट पर रूपनगढ़, अजमेर से प्रस्थान करेंगे परबतसर होते हुए करीब दोपहर तीन बजे मकराना में आयोजित किसान महापंचायत स्थल पर पहुंचेंगे. यहां किसान महापंचायत में भाग लेने के बाद मुख्यमंत्री गहलोत शाम साढ़े चार बजे मकराना से किशनगढ़, अजमेर के लिए प्रस्थान करेंगे. वहीं मकराना में 13 फरवरी को आयोजित होने वाले किसान महापंचायत में राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. रघु शर्मा भी भाग लेंगे.

नागौर. प्रदेश के राजस्व एवं नागौर जिला प्रभारी मंत्री हरीश चौधरी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नागौर दौरे के मद्देनजर तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश को आजादी दिलवाने वाले आंदोलनकारी, क्रांतिकारी और शहीदों ने ये अंदाजा भी नहीं लगाया होगा कि देश के हालात ऐसे हो जाएंगे.

राहुल गांधी का नागौर दौरा

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि देश के जवान शहीद हो रहे हैं भाजपा उनपर भी राजनीति कर रही है. सरकार केवल अपने पूंजीपति मित्रों को फायदा पहुचाने में लगी हैं. उन्होंने कहा कि ये सरकार किसान विरोधी सरकार हैं. जिस किसान के दम सरकार बनाई उनके लिए प्रधानमंत्री के पास एक सेकंड भी नहीं हैं. कई दिनों से किसान दिल्ली की सीमाओं पर अपने हक के लिए आंदोलन कर रहे हैं और सरकार को ये सब आतंकवादी, नक्सली, खालिस्तानी लग रहे हैं.

Rahul Gandhi's visit to Nagaur,  Revenue Minister Harish Chaudhary Nagaur, Rahul Gandhi in Nagaur, Rahul Gandhi's program in Nagaur, Farmer movement Rahul Gandhi visits Rajasthan
राहुल गांधी का नागौर दौरा, पांडाल तैयार

उन्होंने 26 जनवरी की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि लालकिले पर पहुंचने वाला गुट भाजपाई था. उनका नेता दीप सिध्दु कौन हैं सब जानते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी व राहुल गांधी किसान के समर्थन में लगातार विरोध कर रहे हैं. कांग्रेस हमेशा ही किसान के साथ खड़ी थी और रहेगी. उन्होंने आमजन से किसान सभा मे अधिक से अधिक आने का आह्वान किया.

Rahul Gandhi's visit to Nagaur,  Revenue Minister Harish Chaudhary Nagaur, Rahul Gandhi in Nagaur, Rahul Gandhi's program in Nagaur, Farmer movement Rahul Gandhi visits Rajasthan
राहुल गांधी का नागौर दौरा, पुलिस सतर्क

पढ़ें- राहुल जी को भी गंगा स्नान कर लेना चाहिए, पाप कटेंगे : गजेंद्र सिंह शेखावत

राहुल गांधी तेजाजी मंदिर में करेंगे दर्शन

किसानों के समर्थन में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को नागौर जिले के परबतसर और मकराना में एक दिवसीय दौरा करेंगे. 13 फरवरी को सूरतगढ़ से वे किशनगढ़ पहुंचेंगे. जहां से सुरसुरा में तेजाजी मंदिर के दर्शन करेंगे. फिर परबतसर मे ट्रैक्टर मार्च और मकराना में किसान सभा को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. रघु शर्मा सहित कई मंत्री पार्टी से जुडे पदाधिकारी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.

मकराना में करेंगे महापंचायत

मकराना में राहुल गांधी किसान महापंचायत करेंगे. राहुल गांधी के दौरे के तैयारियों को लेकर प्रदेश प्रभारी अजय माकन और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा दौरा कर चुके हैं. राहुल गांधी के दौरे की तैयारियों का जायजा प्रभारी मंत्री हरीश चौधरी और जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन और उप मुख्य सचेतक महेन्द्र चौधरी ले रहे हैं. किसान सभा को लेकर जिले के सभी कांग्रेसी विधायकों से स्थानीय कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करके अधिक से अधिक पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं.

राहुल के दौरे को लेकर पुलिस अलर्ट

राहुल गांधी के दौरे के मद्देनजर नागौर पुलिस ने तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं. एसपी श्वेता धनखड़ ने मकराना थाना परिसर मे पुलिस अधिकरियों की बैठक लेकर विशेष दिशा निदेश दिए गए हैं. राहुल गांधी के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार, 13 फरवरी को जिले के मकराना शहर आएंगे. मुख्यमंत्री गहलोत यहां कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी की मकराना में शनिवार की अपरान्ह तीन बजे आयोजित होने वाली किसान महापंचायत में शिरकत करेंगे.

मुख्यमंत्री 3 बजे पहुंचेंगे मकराना

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार की दोपहर एक बजकर 40 मिनट पर रूपनगढ़, अजमेर से प्रस्थान करेंगे परबतसर होते हुए करीब दोपहर तीन बजे मकराना में आयोजित किसान महापंचायत स्थल पर पहुंचेंगे. यहां किसान महापंचायत में भाग लेने के बाद मुख्यमंत्री गहलोत शाम साढ़े चार बजे मकराना से किशनगढ़, अजमेर के लिए प्रस्थान करेंगे. वहीं मकराना में 13 फरवरी को आयोजित होने वाले किसान महापंचायत में राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. रघु शर्मा भी भाग लेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.