नागौर. जिले के बी.आर.मिर्धा कॉलेज परिसर में मंगलवार को नागौर जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार यादव और चुनाव पर्यवेक्षक की मौजूदगी में द्वितीय चरण के लिए चुनाव के जोनल मजिस्ट्रेट पुलिस मोबाइल पार्टी, सेक्टर चुनाव प्रभारी और द्वितीय चरण के चुनाव डयूटी पर तैनात कार्मिकों के साथ ही पोलिंग पार्टियों को भी रवाना कर दिया गया है.
वहीं उप जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि 22 जनवरी को द्वितीय चरण के मतदान के लिए मतदान दलों के साथ जोनल मजिस्ट्रेट को 58 ग्राम पंचायतों में होने वाले चुनाव में 261 मतदान केंद्रों पर इस बार सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष निर्देश दिए गए हैं. वहीं बता दें कि नागौर जिले में द्वितीय चरण के 58 ग्राम पंचायतों के लिए 22 जनवरी को मतदान होगा.
पढ़ें: Breaking News...IAS हर्षवर्धन अग्रवाल का तबादला
वहीं जानकारी के मुताबिक लाडनूं पंचायत समिति की 34 ग्राम पंचायत और मूंडवा पंचायत समिति की 24 ग्राम पंचायतों में मतदान दलों की रवानगी की गई है. जहां 22 जनवरी को मतदान होगा. लाडनूं पंचायत समिति में 145 मतदान केंद्रों पर एक लाख 44 हजार 724 मतदाता है. जिसमें 74 हजार 480 पुरुष और 70 हजार 244 महिलाएं इस बार गांव की सरकार का चयन करेगी.
वहीं मूंडवा पंचायत समिति में 145 मतदान केंद्रों पर कुल एक लाख 498 मतदाता है. जिसमें 51 हजार 954 पुरुष, 48 हजार 544 महिला मतदाता इस बार गांव के सरपंच और वार्ड पंच का चयन करेंगे. वहीं जोनल मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पार्टी को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश जारी किए गए हैं. मतदान दलों के लिए जोनल मजिस्ट्रेट के साथ सेक्टर एरिया मजिस्ट्रेट को दिशा निर्देश के साथ मतदान केंद्र पर बिजली आपूर्ति के संबंध में विभाग के अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए गए.
पढ़ें: गांव की सरकार में राजनीतिक वर्चस्व की लड़ाई, मैदान में उतरी सास-बहू
नागौर में द्वितीय चरण केआयोजित होने वाले चुनाव में एरिया मजिस्ट्रेट, अतिरिक्त एरिया मजिस्ट्रेट, सहायक एरिया मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट और पुलिस मोबाइल पार्टी की टीमें गठित की गई है. संवेदनशील-अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता तैनात रहेगा.