ETV Bharat / state

करोड़पति बनने की चाह में बुरे फंसे पंचायत समिति सदस्य...NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज - अवैध खेती

अवैध अफीम की खेती के मामले में पुलिस बड़ी कार्रवाई की है. एक किसान के खेत से 23 हजार अफीम के पौधे बरामद किए गए हैं.

डिजाइन फोटो.
author img

By

Published : Apr 4, 2019, 3:11 AM IST

नागौर. अवैध अफीम की खेती के मामले में पुलिस बड़ी कार्रवाई की है. एक किसान के खेत से 23 हजार अफीम के पौधे बरामद किए गए हैं. दिन भर चली इस कार्रवाई में पुलिसकर्मियों ने किसान के खेत में घुसकर अफीम के पौधे ढूंढ निकाले.

दरअसल यह मामला नागौर के कुचेरा इलाके का है. जहां ग्वालू रोड स्थित कचोलिया नाडा के पास खजवाना की मूण्डवा पंचायत समिति सदस्य विजय राम रोज के कृषि फार्म पर दबिश दी. खेत में बाहर से तो सौंफ की फसल दिखाई दे रही थी. लेकिन जब पुलिस कर्मी खेत में घुसे तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए. उन्हें बड़ी संख्या में अफीम के पौधे दिखे.

बता दें कि कुचेरा थाने में पदस्थापन के बाद से थानाधिकारी देवीलाल विश्नोई नागौर में अफीम के खेती को लेकर सख्त हैं. जिसके चलते एक मखबिर की सूचना मिलने पर उन्होंने पंचायत समिति सदस्या के खेत परा छापा मारा.

कुचेरा थानाधिकारी देवीलाल विश्नोई ने बताया कि मूण्डवा पंचायत समिति सदस्य विजय राम रोज के खिलाफ अफीम की अवैध खेती की शिकायत की गई थी. जिसके चलते बुधवार को उनके कृषि फार्म की जांच की गई. जिसमें पाया गया कि सौंफ की खेती के आड़ में बड़ी संख्या में अफीम के पैधे उगाए गए थे. कृषि फार्म से करीब 23 हजार पौधों उखाड़कर जब्त किए गए हैं. यहव कार्रवाई कुचेरा थानाधिकारी देवीलाल विश्नोई, मूण्डवा थानाधिकारी जितेन्द्र सिंह और गोटन थानाधिकारी गजराज की संयुक्त टीम ने की है.

बुधवार को सरपंच के खेत में पुलिस के साथ आरएसी जाब्ता सुबह दस बजे पहुंचा. खेत में जांच के दौरान मिले सभी 23 हजार पौधे पुलिस कर्मियों उखाड़े. जिसके बाद उसे जब्त किया गया. इस कार्रवाई के दौरान मौके पर राजस्व विभाग से भू-राजस्व निरीक्षक और हल्का पटवारी भी मौजूद रहे. जिन्होंने यह सत्यापित किया की उक्त गाटा पंचायत सदस्य विजयराम का है.

नागौर. अवैध अफीम की खेती के मामले में पुलिस बड़ी कार्रवाई की है. एक किसान के खेत से 23 हजार अफीम के पौधे बरामद किए गए हैं. दिन भर चली इस कार्रवाई में पुलिसकर्मियों ने किसान के खेत में घुसकर अफीम के पौधे ढूंढ निकाले.

दरअसल यह मामला नागौर के कुचेरा इलाके का है. जहां ग्वालू रोड स्थित कचोलिया नाडा के पास खजवाना की मूण्डवा पंचायत समिति सदस्य विजय राम रोज के कृषि फार्म पर दबिश दी. खेत में बाहर से तो सौंफ की फसल दिखाई दे रही थी. लेकिन जब पुलिस कर्मी खेत में घुसे तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए. उन्हें बड़ी संख्या में अफीम के पौधे दिखे.

बता दें कि कुचेरा थाने में पदस्थापन के बाद से थानाधिकारी देवीलाल विश्नोई नागौर में अफीम के खेती को लेकर सख्त हैं. जिसके चलते एक मखबिर की सूचना मिलने पर उन्होंने पंचायत समिति सदस्या के खेत परा छापा मारा.

कुचेरा थानाधिकारी देवीलाल विश्नोई ने बताया कि मूण्डवा पंचायत समिति सदस्य विजय राम रोज के खिलाफ अफीम की अवैध खेती की शिकायत की गई थी. जिसके चलते बुधवार को उनके कृषि फार्म की जांच की गई. जिसमें पाया गया कि सौंफ की खेती के आड़ में बड़ी संख्या में अफीम के पैधे उगाए गए थे. कृषि फार्म से करीब 23 हजार पौधों उखाड़कर जब्त किए गए हैं. यहव कार्रवाई कुचेरा थानाधिकारी देवीलाल विश्नोई, मूण्डवा थानाधिकारी जितेन्द्र सिंह और गोटन थानाधिकारी गजराज की संयुक्त टीम ने की है.

बुधवार को सरपंच के खेत में पुलिस के साथ आरएसी जाब्ता सुबह दस बजे पहुंचा. खेत में जांच के दौरान मिले सभी 23 हजार पौधे पुलिस कर्मियों उखाड़े. जिसके बाद उसे जब्त किया गया. इस कार्रवाई के दौरान मौके पर राजस्व विभाग से भू-राजस्व निरीक्षक और हल्का पटवारी भी मौजूद रहे. जिन्होंने यह सत्यापित किया की उक्त गाटा पंचायत सदस्य विजयराम का है.

Intro:Body:

Police seized plants of opium illegal farming


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.