ETV Bharat / state

नागौर : कोरोना जागरुकता के लिए पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

author img

By

Published : May 2, 2021, 8:37 PM IST

प्रदेश सरकार के निर्देशों पर नागौर जिले में 3 मई से 17 मई तक घोषित महामारी रेड अलर्ट-जन अनुशासन पखवाड़े में गाइडलाइन की सख्त अनुपालना करवाने के लिए नागौर जिला पुलिस ने कमर कस ली है.

Police Flag March in Nagaur
पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

नागौर. कोरोना गाइडलाइन की सख्ती से पालना करवाने के लिए जिला प्रशासन और जिला पुलिस के अधिकारियों ने शहर में फ्लैग मार्च निकाला. मार्च के जरिये लोगों को कोरोना से सतर्क रहने और गाइडलाइन का पालन करने की नसीहत दी गई.

पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

फ्लैग मार्च में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मीना और एसडीएम अमित चौधरी सहित कोतवाली महिला थाना के साथ RAC का अति पुलिस जाब्ता मौजूद रहा. मीडिया से रूबरू हुए अति पुलिस अधीक्षक राजेश मीना ने बताया कि सबहर के प्रमुख मार्गों से निकाले गए फ्लैग मार्च के जरिये ये सन्देश दिया है कि आने वाले 15 दिनों में लोग घर में रहें, सुरक्षित रहें, बिना वजह घर से बाहर न निकलें.

पढ़ें-यह समय राजनीति से ऊपर उठकर कार्य करने का है, केंद्र और राज्य सरकार मिलकर कोरोना का मुकाबला करें: CM गहलोत

उन्होंने कहा कि अब नो मास्क-नो एंट्री से आगे बढ़कर नो मास्क-नो मूवमेंट अभियान तेज किया गया है. उन्होंने कहा कि आने वाले 15 दिनों में गाइडलाइन की पालना कराने के लिए जिला पुलिस के अधिकारियों की ओर से सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए हैं. गाइडलाइन के मुताबिक आगर बिना वजह घूमते हुए कोई बाजारों में पाया गया तो उसे सीधा संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर ले जाकर क्वारंटाइन कर दिया जाएगा.

जब तक उस शख्स की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव नहीं आती उसको क्वारंटाइन ही रखा जाएगा. एसपी मीणा ने आमजन के नाम संदेश देते हुए कहा कि पुलिस और प्रशासन अपने प्रयासों से कोरोना की चेन को तोड़ने में लगे हैं. इसमें अगर आने वाले 15 दिनों में जनता का साथ मिल जाता है तो यकीनन हम कोरोना के खिलाफ जंग को जीत पाएंगे.

नागौर. कोरोना गाइडलाइन की सख्ती से पालना करवाने के लिए जिला प्रशासन और जिला पुलिस के अधिकारियों ने शहर में फ्लैग मार्च निकाला. मार्च के जरिये लोगों को कोरोना से सतर्क रहने और गाइडलाइन का पालन करने की नसीहत दी गई.

पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

फ्लैग मार्च में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मीना और एसडीएम अमित चौधरी सहित कोतवाली महिला थाना के साथ RAC का अति पुलिस जाब्ता मौजूद रहा. मीडिया से रूबरू हुए अति पुलिस अधीक्षक राजेश मीना ने बताया कि सबहर के प्रमुख मार्गों से निकाले गए फ्लैग मार्च के जरिये ये सन्देश दिया है कि आने वाले 15 दिनों में लोग घर में रहें, सुरक्षित रहें, बिना वजह घर से बाहर न निकलें.

पढ़ें-यह समय राजनीति से ऊपर उठकर कार्य करने का है, केंद्र और राज्य सरकार मिलकर कोरोना का मुकाबला करें: CM गहलोत

उन्होंने कहा कि अब नो मास्क-नो एंट्री से आगे बढ़कर नो मास्क-नो मूवमेंट अभियान तेज किया गया है. उन्होंने कहा कि आने वाले 15 दिनों में गाइडलाइन की पालना कराने के लिए जिला पुलिस के अधिकारियों की ओर से सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए हैं. गाइडलाइन के मुताबिक आगर बिना वजह घूमते हुए कोई बाजारों में पाया गया तो उसे सीधा संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर ले जाकर क्वारंटाइन कर दिया जाएगा.

जब तक उस शख्स की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव नहीं आती उसको क्वारंटाइन ही रखा जाएगा. एसपी मीणा ने आमजन के नाम संदेश देते हुए कहा कि पुलिस और प्रशासन अपने प्रयासों से कोरोना की चेन को तोड़ने में लगे हैं. इसमें अगर आने वाले 15 दिनों में जनता का साथ मिल जाता है तो यकीनन हम कोरोना के खिलाफ जंग को जीत पाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.