कुचामन सिटी. चितावा क्षेत्र में एक महिला के साथ बलात्कार करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. चितावा पुलिस के अनुसार 5 साल से पीड़िता को डरा धमका कर बलात्कार करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नूनावत के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय गुप्ता व सीओ विकास ढिंढवाल के निकटतम सुपरविजन में मुकेश कुमार थानाधिकारी चितावा के नेतृत्व में गठित टीम ने बलात्कार के प्रकरण में त्वरित कार्रवाई करते हुए 30 वर्षीय आरोपी श्योनारायण उर्फ धर्मा को गिरफ्तार किया है. आरोपी धर्मा के पिता का नाम ईश्वर राम उर्फ ईश्राराम है.
कुचामनसिटी चितावा क्षेत्र में एक महिला के साथ डरा धमकाकर दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है. जिसमें पुलिस ने त्वरित संज्ञान लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय गुप्ता व सीओ विकास ढिंढवाल के सुपरविजन में एक विशेष टीम गठित की थी. चितावा थानाधिकारी मुकेश कुमार के नेतृत्व में टीम ने बलात्कार के केस में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को धर दबोचा है.
पढ़ें Rape in Alwar : चाकू की नोक पर नाबालिग से दुष्कर्म, मामला दर्ज
क्या है मामला : चितावा थानाधिकारी मुकेश कुमार के अनुसार बीते 24 अगस्त 2023 को चितावा निवासी एक महिला ने लिखित शिकायत दी. अपनी शिकायत में पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी श्योनारायण उर्फ धर्मा, जिसकी उम्र 30 साल है और गोपालपुरा का निवासी है, मुझे डरा धमका कर मेरे साथ कई बार बलात्कार किया है. पीड़िता की लिखित रिपोर्ट पर केस दर्ज करके पुलिस ने अपना जांच एवं अनुसंधान शुरू किया. प्रकरण की गंभीरता के मद्देनजर पुलिस ने एडिशनल एसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की. जांच अनुसंधान में मिली सूचना का विश्लेषण करने के पश्चात पुलिस ने आरोपी श्योनारायण उर्फ धर्मा को बीते बुधवार देर शाम को गोपालपुरा से गिरफ्तार कर लिया है.