नागौर. जिले में पहले चरण में 136 ग्राम पंचायतों में 633 मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू हो गया है. इस बार मतदान केंद्रों पर विधानसभा चुनाव की तरह ही सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं. मतदान केंद्रों पर 100 मीटर की दूरी पर नियुक्त कार्मिकों द्वारा मतदान केंद्र पर पहचान पत्र के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है.
जिले में पहले चरण में 136 ग्राम पंचायतों में से 1 ग्राम पंचायत पर सरपंच निर्वाचित चुना गया है. अब 135 ग्राम पंचायतों के लिए मतदान हो रहा है. नागौर पंचायत समिति की 40 ग्राम पंचायत, जायल पंचायत समिति की 38, मोलासर की 27 ग्राम पंचायत, नावा की 24 ग्राम पंचायत, मूंडवा पंचायत समिति की 7 ग्राम पंचायतों के मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं.
पढ़ें. नागौरः मकराना में सीएए के समर्थन में जनजागरण अभियान का आयोजन
ग्रामीणों में अपनी गांव की सरकार का चयन करने को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. जोनल मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस हर मतदान केंद्र पर पैनी नजर बनाए हुए है.