नागौर. राजस्थान विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ सोमवार को नागौर के मकराना पहुंचे. मकराना बाईपास रोड पर स्थित एक होटल में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. उन्होंने मकराना विधायक रूपाराम मुरावतिया की ओर से आयोजित भाकरों की ढाणी में भागवत कथा में शिरकत की. राजेंद्र राठौड़ भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रतिपक्ष चुने जाने के बाद पहली बार मकराना दौरे पर पहुंचे हैं.
बता दें कि नेता प्रतिपक्ष नागौर जिले के लाडनूं में एक कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद शाम मकराना के नए बाईपास स्थित एक होटल पर पहुंचे. जहां पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके आगमन पर स्वागत समारोह आयोजित किया. इस स्वागत समारोह में भाजपा नेता और जनप्रतिनिधियों ने नेता प्रतिपक्ष को माला और साफा पहनाकर अभिनंदन किया. इसके बाद अन्य जगह भी उनका जगह-जगह स्वागत किया गया.
भागवत कथा में शिरकत की : इस दौरान भागवत कथा में श्री श्री 108 महंत शीतल पीठाधीश्वर क्षमाराम महाराज के श्री मुख एवं परम पूज्य श्री सती माता सुहानी बाईसा छोटी खाटू एवं संत रामप्रकाश के सानिध्य में पावन कथा का वाचन किया गया.
नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के स्वागत में ये नेता रहे मौजूद : भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष माधोराम चौधरी, पूर्व विधायक श्रीराम भींचर, डीडवाना भाजपा प्रत्याशी रहे जितेंद्र सिंह जोधा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष नारायण सिंह मिडकिया, शहर मंडल अध्यक्ष घनश्याम सोनी, सफेड सरपंच नरेंद्र सिंह, लोरोली सरपंच सुरेंद्र सिंह, खारडिया सरपंच जेठू सिंह, जिलाा कोषाध्यक्ष महेंद्र रान्दड सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि मौजूद थे.