ETV Bharat / state

नागौर में राशन दुकानों पर गेहूं मिल रहा चना नहीं, डीएसओ बोले- शनिवार से होगी आपूर्ति - कोरोना

राजस्थान सरकार ने खाद्य सुरक्षा के तहत BPL में आने वालों को गेहूं और चना देने की घोषणा की है, लेकिन नागौर में लाभार्थी परिवारों को केवल गेहूं ही दिया जा रहा है. वहीं चना दाल नहीं मिलने से लाभार्थी परेशान हैं.

नागौर न्यूज, ration shops in Nagaur
राशन दुकान पर गेहूं के साथ नहीं मिल रहा चना
author img

By

Published : Jun 12, 2020, 6:16 PM IST

नागौर. कोरोना काल में खाद्य सुरक्षा से जुड़े लोगों को सरकार ने गेहूं और चना दाल देने की घोषणा की है. लेकिन नागौर में फिलहाल उचित मूल्य की दुकानों पर गेहूं ही दिया जा रहा है. चना दाल नहीं दी जा रही है. राशन डीलरों का कहना है कि चना दाल आगे से ही नहीं आई है.

राशन दुकान पर गेहूं के साथ नहीं मिल रहा चना

प्रदेश में गरीबी रेखा से नीचे (Below Poverty Line) जीवनयापन करने वाले लोगों को कोरोना काल में राहत देने के लिए सरकार ने गेहूं के साथ चने की दाल देने की घोषणा की है. इसके तहत खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़े लाभार्थी परिवारों को प्रति सदस्य दस किलो गेहूं और प्रति परिवार दो किलो चने की दाल देने का प्रावधान किया गया है, लेकिन नागौर में राशन की दुकानों पर सिर्फ गेहूं ही मिल रहा है. राशन की दुकान पर आने वाले लाभार्थियों का कहना है कि उन्हें गेहूं और चने की दाल मिलने का मैसेज मोबाइल पर मिला है, लेकिन दुकान पर पहुंचने पर केवल गेहूं ही दिया जा रहा है. लाभार्थियों का कहना है कि खाने को नहीं है. ऐसे में शनिवार को चना दाल लेने को कहा जा रहा है.

यह भी पढ़ें. लॉकडाउन के बाद सरकार के पास बच्चों के हित के लिए काम करने का सुनहरा मौका: विजय गोयल

इस संबंध में राशन डीलरों का कहना है कि अभी सिर्फ गेहूं का ही स्टॉक आया हुआ है. चने दाल का स्टॉक मिला नहीं है. इसलिए लाभार्थी परिवारों को गेहूं ही दिया जा रहा है. चने की दाल का स्टॉक एक-दो दिन तक मिलने की संभावना है. इसलिए दाल का वितरण बाद में किया जाएगा. इधर, डीएसओ पार्थसारथी का कहना है कि गेहूं और चना दाल की खरीद की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. शुक्रवार की शाम को ही स्टॉक नागौर पहुंचा है. जिसे राशन डीलर तक पहुंचाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें. मिड-डे-मील की हुई वैकल्पिक व्यवस्था, 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को मिलेगा 94 दिन का 'सूखा राशन'...

ऐसे में शनिवार से चने की दाल का भी वितरण शुरू करवा दिया जाएगा. वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि जिले में खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थी परिवारों को चने की दाल का वितरण शनिवार से शुरू करवा दिया जाएगा.

नागौर. कोरोना काल में खाद्य सुरक्षा से जुड़े लोगों को सरकार ने गेहूं और चना दाल देने की घोषणा की है. लेकिन नागौर में फिलहाल उचित मूल्य की दुकानों पर गेहूं ही दिया जा रहा है. चना दाल नहीं दी जा रही है. राशन डीलरों का कहना है कि चना दाल आगे से ही नहीं आई है.

राशन दुकान पर गेहूं के साथ नहीं मिल रहा चना

प्रदेश में गरीबी रेखा से नीचे (Below Poverty Line) जीवनयापन करने वाले लोगों को कोरोना काल में राहत देने के लिए सरकार ने गेहूं के साथ चने की दाल देने की घोषणा की है. इसके तहत खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़े लाभार्थी परिवारों को प्रति सदस्य दस किलो गेहूं और प्रति परिवार दो किलो चने की दाल देने का प्रावधान किया गया है, लेकिन नागौर में राशन की दुकानों पर सिर्फ गेहूं ही मिल रहा है. राशन की दुकान पर आने वाले लाभार्थियों का कहना है कि उन्हें गेहूं और चने की दाल मिलने का मैसेज मोबाइल पर मिला है, लेकिन दुकान पर पहुंचने पर केवल गेहूं ही दिया जा रहा है. लाभार्थियों का कहना है कि खाने को नहीं है. ऐसे में शनिवार को चना दाल लेने को कहा जा रहा है.

यह भी पढ़ें. लॉकडाउन के बाद सरकार के पास बच्चों के हित के लिए काम करने का सुनहरा मौका: विजय गोयल

इस संबंध में राशन डीलरों का कहना है कि अभी सिर्फ गेहूं का ही स्टॉक आया हुआ है. चने दाल का स्टॉक मिला नहीं है. इसलिए लाभार्थी परिवारों को गेहूं ही दिया जा रहा है. चने की दाल का स्टॉक एक-दो दिन तक मिलने की संभावना है. इसलिए दाल का वितरण बाद में किया जाएगा. इधर, डीएसओ पार्थसारथी का कहना है कि गेहूं और चना दाल की खरीद की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. शुक्रवार की शाम को ही स्टॉक नागौर पहुंचा है. जिसे राशन डीलर तक पहुंचाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें. मिड-डे-मील की हुई वैकल्पिक व्यवस्था, 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को मिलेगा 94 दिन का 'सूखा राशन'...

ऐसे में शनिवार से चने की दाल का भी वितरण शुरू करवा दिया जाएगा. वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि जिले में खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थी परिवारों को चने की दाल का वितरण शनिवार से शुरू करवा दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.