मकराना (नागौर). जिले के मकरना पंचायत समिति के बुडसू गांव के पास स्थित टोल नाके से कुछ ही दूरी पर दो बाइक की भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि हादसे में एक बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, दूसरी बाइक पर सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.
घटना के बाद रूपपुरा कुचामन सिटी के रहने वाले मृतक राम सिंह पुत्र मोहन सिंह के शव को मकराना के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. साथ ही घायल को भी इलाज के लिए इसी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. जहां उसका उपचाक किया जा रहा है. वहीं, घटना को लेकर मृतक राम सिंह के चचेरे भाई भंवर सिंह ने मकराना पुलिस थाने में एक प्राथमिकी भी दर्ज कराई है.
ये भी पढ़ेंः नागौरः प्रभारी मंत्री हरीश चौधरी ने सभी विभाग के अधिकारियों की ली बैठक, बुनियादी समस्याओं पर की चर्चा
पुलिस ने भी मामला दर्ज करने के बाद घटनास्थल का मुआयना किया. इसके बाद पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मकराना मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. साथ ही प्राथमिकी के आधार पर मकराना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की फूटेज खंगालने में जुटी हुई है.