नागौर. पारिवारिक कलह में एक बेटे ने पत्नी और दो बेटों के साथ मिलकर बूढ़े माता-पिता की बेहरमी से पिटाई कर डाली. माता-पिता की पिटाई देख दूसरे बेटों ने अपने ही भाई गणेशाराम की धुनाई कर दी.
नागौर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में गणेशाराम को भर्ती कराया गया है. जमीन विवाद को लेकर पुत्र के हाथों पिटाई के बाद खेत में खून से लथपथ पड़ी वृद्धा का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ. मामले को लेकर पीड़ित वृद्ध ने जिले के पांचौड़ी पुलिस थाने में क्रॉस मुकदमा भी दर्ज करवाया है.
पुलिस मामले की जांच कर रही है. पीड़ित वृद्ध ने बताया कि इससे पूर्व भी उसके बड़े बेटे ने दोनों की बेरहमी से पिटाई की थी. नागौर जिले के खींवसर क्षेत्र के भेड़ गांव में दो दिन पहले वृद्ध लोटाराम की पत्नी रुकमादेवी उसके खेत में आवारा पशुओं को भगाने गई हुई थी. तभी वहां पहले से खड़े उसके बड़े बेटे गणेशराम, बहू आचूदेवी और पोतों प्रेम और बीरबल ने वृद्धा रुक्मादेवी का रास्ता रोककर लाठी डंडों से जमकर मारपीट कर दी.
इस दौरान वृद्धा रुक्मा देवी ने बचाव के लिए हो-हल्ला किया तो वृद्ध लोटाराम अपने छोटे बेटे केसाराम के साथ वहां पहुंच गया. आरोपियों ने वृद्धा के साथ -साथ वृद्ध और उसके छोटे बेटे की भी बेरहमी से जमकर पिटाई कर दी. इस पूरे मामले में सामने आया कि घटना से पूर्व में वृद्ध दंपति ने मारपीट के आरोपी बड़े बेटे पर उन्हें उनके घर से मारपीट करते हुए बेदखल करने का मामला भी दर्ज करा रखा है.
वृद्ध दंपति ने बताया कि पांचौड़ी थाने में पहले प्रभावी कोई कार्रवाई नहीं की तो अब मारपीट की घटना दुबारा हुई है. पांचौड़ी थाने से मिली जानकारी के मुताबिक संपत्ति विवाद और जमीन बंटवारे को लेकर पूर्व में तीन चार मुकदमे दर्ज हो हुए थे.