ETV Bharat / state

नागौर में 25 से बढ़ाकर 75 की गई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कोविड बेड की संख्या - nagore Corona Case

नागौर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसी के तहत मरीजों के साथ-साथ बेड की भी कमी हो रही थी. जिसको देखते हुए जिले के मुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मंगलवार के कोविड बेड की संख्या 25 से बढ़ाकर 75 की गई है.

rajasthan news, nagore news, राजस्थान न्यूज, नागौर न्यूज
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कोविड बेड की संख्या बढ़ाई गई
author img

By

Published : May 4, 2021, 5:58 PM IST

नागौर. जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. हालात ऐसे हो रहे हैं कि जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या ज्यादा है और अस्पतालों में बेड कम नजर आ रहे हैं. इस स्थिति से निपटने के लिए नागौर जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने सीएमएचओ डॉ. मेहराम महिया और अन्य अधिकारियों से चर्चा कर मरीजों को राहत देने के मकसद से जिले के जेएलएन अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कोविड बेड्स की संख्या बढ़ाने के प्रबंध फैसले लिए थे.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कोविड बेड की संख्या बढ़ाई गई

इसके साथ ही जिलेभर के अस्पतालों में कोविड मरीजों के लिए बेड बढ़ाने के बारे में सीएमएचओ डॉ. मेहराम महिया ने बताया कि मेड़ता, डेगाना, रियांबड़ी, खींवसर, मकराना, परबतसर, जायल, कुचेरा, मूण्डवा, छोटी खाटू स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और उपजिला अस्पताल लाडनूं में 50 अतिरिक्त कोविड बेड्स की व्यवस्था मंगलवार से कर दी गई है. जिससे इन अस्पतालों में कोविड बेड्स की कुल संख्या 25 से बढ़कर 75 हो गई है. इससे हल्के लक्षण वाले कोविड मरीजों को स्थानीय स्तर पर ही बेहतर इलाज की सुविधा मिल सकेगी और इलाज संबंधी सेवाएं भी सुगम होगी.

पढ़ें: नागौर की सड़कों पर पुलिस ने की बेरिकेडिंग, हर तरफ पसरा सन्नाटा

वहीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और अन्य अस्पतालों पर प्रतिदिन अतिरिक्त आक्सीजन सिलेण्डर उपलब्ध कराने की व्यवस्था भी जेएलएन अस्पताल से शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि मरीजों की बढ़ती हुई संख्या को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार से अतिरिक्त रेमडेसिविर इंजेक्शन उपलब्ध कराने की मांग भी की गई है.

सीएमएचओ मेहराम महिया ने स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुए कहा कि इलाज के लिए जेएलएन अस्पताल में 29 अतिरिक्त आक्सीजन बेड की व्यवस्था कर दी गई है. जिससे आक्सजीनयुक्त बेड की संख्या 131 से बढ़कर 160 हो गई है. उन्होंने बताया कि अस्पताल को आक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति हो रही है और जिन मरीजों को लो-फ्लो पर आक्सजीन सप्लाई की आवश्यकता होती है. उनको आक्सीजन कन्संट्रेटर की सहायता से आक्सीजन उपलब्ध करवाई जा रही है.

नागौर. जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. हालात ऐसे हो रहे हैं कि जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या ज्यादा है और अस्पतालों में बेड कम नजर आ रहे हैं. इस स्थिति से निपटने के लिए नागौर जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने सीएमएचओ डॉ. मेहराम महिया और अन्य अधिकारियों से चर्चा कर मरीजों को राहत देने के मकसद से जिले के जेएलएन अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कोविड बेड्स की संख्या बढ़ाने के प्रबंध फैसले लिए थे.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कोविड बेड की संख्या बढ़ाई गई

इसके साथ ही जिलेभर के अस्पतालों में कोविड मरीजों के लिए बेड बढ़ाने के बारे में सीएमएचओ डॉ. मेहराम महिया ने बताया कि मेड़ता, डेगाना, रियांबड़ी, खींवसर, मकराना, परबतसर, जायल, कुचेरा, मूण्डवा, छोटी खाटू स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और उपजिला अस्पताल लाडनूं में 50 अतिरिक्त कोविड बेड्स की व्यवस्था मंगलवार से कर दी गई है. जिससे इन अस्पतालों में कोविड बेड्स की कुल संख्या 25 से बढ़कर 75 हो गई है. इससे हल्के लक्षण वाले कोविड मरीजों को स्थानीय स्तर पर ही बेहतर इलाज की सुविधा मिल सकेगी और इलाज संबंधी सेवाएं भी सुगम होगी.

पढ़ें: नागौर की सड़कों पर पुलिस ने की बेरिकेडिंग, हर तरफ पसरा सन्नाटा

वहीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और अन्य अस्पतालों पर प्रतिदिन अतिरिक्त आक्सीजन सिलेण्डर उपलब्ध कराने की व्यवस्था भी जेएलएन अस्पताल से शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि मरीजों की बढ़ती हुई संख्या को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार से अतिरिक्त रेमडेसिविर इंजेक्शन उपलब्ध कराने की मांग भी की गई है.

सीएमएचओ मेहराम महिया ने स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुए कहा कि इलाज के लिए जेएलएन अस्पताल में 29 अतिरिक्त आक्सीजन बेड की व्यवस्था कर दी गई है. जिससे आक्सजीनयुक्त बेड की संख्या 131 से बढ़कर 160 हो गई है. उन्होंने बताया कि अस्पताल को आक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति हो रही है और जिन मरीजों को लो-फ्लो पर आक्सजीन सप्लाई की आवश्यकता होती है. उनको आक्सीजन कन्संट्रेटर की सहायता से आक्सीजन उपलब्ध करवाई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.