मकराना (नागौर). जिले के मकराना नगर परिषद कार्यालय में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में तहसीलदार दिनेश कुमार शर्मा ने पांच नवनियुक्त पार्षदों को शपथ दिलाई. साथ ही उन्होंने नवनियुक्त पार्षदों को बधाई भी दी.
शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए कांग्रेस के जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक गैसावत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में कार्यकर्ताओं को हमेशा महत्व दिया जाता रहा है. जिन कार्यकर्ताओं ने नगर निकाय चुनाव में पार्टी हित में जिस प्रकार से कार्य किए हैं, उन कार्यों को देखते हुए कांग्रेस ने उन्हें नगर परिषद में पार्षद के पद पर नियुक्ति दी है.
पढ़ेंः बारिश में खुली व्यवस्थाओं की पोल, भोपालगढ़ बस स्टैंड की दुकानों में घुसा बरसाती पानी
साथ ही कहा कि यह पार्षद मकराना नगर परिषद के सभी 55 वार्डों की विभिन्न समस्याओं को सदन में उठा सकेंगे और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने में अपनी भागीदारी निभा सकेंगे.
इसी प्रकार सभापति श्रीमती भाटी ने कहा कि सभी नवनियुक्त पार्षद अपने दायित्वों को समझते हुए जनता की सेवा के लिए कार्य करेंगे. सरकार की योजनाओं का लाभ पात्र जनों को दिलवाए जाने में अपनी भागीदारी निभायेगें. इस मौके पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष एवं मकराना के पूर्व विधायक जाकिर हुसैन गैसावत, नगर परिषद की सभापति समरीन भाटी, उपसभापति अब्दुल सलाम भाटी, आयुक्त संतलाल मक्कड सहित नगर परिषद के नवनियुक्त पार्षद, पार्षदगण और कार्मिक मौजूद रहे.