नागौर. जिले में कोविड के बढ़ते मरीज और कोविड केयर अस्पतालों में ऑक्सीजन की जरूरत को देखते हुए मुंडवा में निर्माणधीन अम्बुजा सीमेंट कंपनी ने जिले में ऑक्सीजन संकट कम करने के लिए बड़ी पहल की है. जिले में कोरोना मरीजों के इलाज के दौरान उन्हें ऑक्सीजन की किल्लत का सामना न करना पड़े, इसके लिए कंपनी नागौर के JLN अस्पताल में 2 करोड़ की लागत से नया ऑक्सीजन प्लांट बनाएगी. कंपनी अधिकारियों की माने तो अगले 4 सप्ताह में इस ऑक्सीजन प्लांट में ऑक्सीजन का उत्पादन भी शुरू कर दिया जाएगा.
कंपनी की ओर से बनाए जाने वाले इस ऑक्सीजन प्लांट में प्रतिदिन 175 से 200 ऑक्सीजन सिलेंडरों की रिफलिंग की जा सकेगी. जिले में लगातार संक्रमण बढ़ने के साथ ही आ रही ऑक्सीजन कमी के चलते जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र सोनी ने अम्बुजा सीमन्त कम्पनी के वरिष्ठ अधिकारियों से वार्ता कर जिले में अतिरिक्त ऑक्सीजन प्लांट की आवश्यकता में सहयोग करने को कहा. इस पर मंगलवार को कंपनी अधिकारियों ने जिला अस्पताल में 2 करोड़ रुपये की लागत से नया ऑक्सीजन प्लांट स्थापना कर ऑक्सीजन निर्माण व रिफिलिंग प्लांट स्थापित करने का सहमति पत्र कलेक्टर को सौंपा.
पढ़ें: SPECIAL : कोटा रेलवे स्टेशन पर तैयार है आइसोलेशन ट्रेन...20 कोच में 320 मरीज हो सकेंगे भर्ती
अम्बुजा सीमेंट कंपनी द्वारा जिले के JLN अस्पताल में लगाए जाने वाले इस प्लांट की खासियत यह होगी कि यह प्लांट हर दिन 175 से 200 ऑक्सीजन सिलेण्डर का उत्पादन तो करेगा ही साथ ही इससे ऑक्सीजन सिलेण्डरों की रिफिलिंग का काम भी साथ-साथ चलता रहेगा. कंपनी ने ना सिर्फ इसके निर्माण की जिम्मेदारी ली है बल्कि अगले 5 वर्षों तक इस प्लांट के रख-रखाव संबंधी कार्य का खर्च भी वहन करेगी. यह प्लांट अकेला ही जिले की ऑक्सीजन मांग की पूर्ति करने में सक्षम होगा. इस प्लांट से ऑक्सीजन का अतिरिक्त भण्डारण भी आसान होगा.
जिला कलेक्टर डॉ. सोनी ने बताया कि इस प्लांट का निर्माण अंबुजा कंपनी द्वारा अगले 4 सप्ताह में पूरा कर लिया जाएगा. इसके बाद इस प्लांट पर ऑक्सीजन निर्माण व ऑक्सीजन सिलेण्डर की रिफिलिंग शुरू हो जायेगी. जिला प्रशासन प्लांट के निर्माण में कंपनी का हर सम्भव प्रशासनिक सहयोग करेगा. कलेक्टर सोनी ने कहा कि अंबुजा कंपनी काॅर्पोरेट सोशल रेस्पोंसबिलिटी के अंतर्गत इस प्लांट का निर्माण करा कर अपना सामाजिक दायित्व पूरा कर रही है. इस दौरान अंबुजा के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट संजय वशिष्ठ ने कहा कि जिला प्रशासन इस महामारी से लड़ने के लिए अच्छा प्रबंधन कर रहा है और अंबुजा कंपनी भी इस कोरोना महामारी से बचाव के लिए हर संभव सहायता और सहयोग देता रहेगा.